राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

मजदूरी के लिए निकले बेटे बस की चपेट में आए, निजी बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत

बांसवाड़ा के खमेरा थाना इलाके में बाइक और बस की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
01:55 PM Dec 12, 2024 IST | Rajasthan First

Banswara Accident News: (मृदुल पुरोहित) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। (Banswara Accident News) हादसे में मृतक दो युवक सगे भाई थे, जो बाइक से जा रहे थे रास्ते में प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के कारण क्या रहे? इस बारे में स्थानीय पुलिस पड़ताल कर रही है. जानकारी के मुताबिक जिले से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर खमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सडक़ हादसा हुआ. इसमें दो सगे भाई और एक दोस्त था। इनमें दो मजदूरी के लिए अहमदाबाद जाने निकले थे, किंतु इससे पहले ही निजी बस मौत के रूप में सामने आ गई। इसके बाद अब परिवार में मां अकेली रह गई है।

खमेरा थाना क्षेत्र में बुधवार रात यह हादसा हुआ। सुवाला नरू गांव निवासी कन्हैयालाल (23) पुत्र केसरिया, उसका छोटा भाई भैरूलाल (21) और इनका दोस्त सेनिया (31) पुत्र शंभू मोटर साइकिल पर खमेरा जा रहे थे, जहां से उन्हें अहमदाबाद जाने वाली बस मिलनी थी। घर से निकलने के बाद करीब दस किलोमीटर दूर नरवाली तिराहे पर सामने से आई निजी ट्रेवल्स बस ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।

अहमदाबाद में करते थे मजदूरी

वहीं सूचना मिलने पर खमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलैंस से तीनों को घाटोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रात साढ़े 11 बजे महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा रैफर करने के बाद लाया गया, किंतु तीनों में से किसी की जान नहीं बच पाई। चिकित्सक ने बांसवाड़ा पहुंचने पर तीनों को मृत घोषित कर दिया।

भैरूलाल अपने भाई कन्हैयालाल और उसके दोस्त सेनिया को मोटर साइकिल से छोडऩे जा रहा था। दोनों खमेरा बस स्टैंड से अहमदाबाद की बस पकडऩे वाले थे, किंतु इससे पहले ही हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि भैरूलाल और सेनिया अहमदाबाद में मजदूरी करते थे।

पहले पति, अब दो बेटों की मौत

पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल और भैरूलाल दोनों अविवाहित थे। इनके पिता केसरिया की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। अब घर में अकेली मां रह गई है। जबकि कन्हैया के दोस्त सेनिया के भी पिता नहीं हैं। उसके परिवार में पत्नी, 2 छोटे बच्चे और मां है।

यह भी पढें: "मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड

यह भी पढें: Dausa: 57 घंटे बाद भी क्यों नहीं बच पाई मासूम की जान ? आर्यन की मौत छोड़ गई कई सवाल

Tags :
Banswara Accident NewsBanswara newsBanswara PoliceKhamera banswaraRajasthan Newsखमेरा बांसवाड़ाबांसवाड़ा न्यूज़बांसवाड़ा पुलिसबांसवाड़ा सड़क हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article