Rajasthan: 22 मार्च से चार दिन नहीं खुलेंगे बैंक...पहले ही निपटा लें काम ! क्या है वजह ?
Bank Strike Rajasthan: अगर आपको भी बैंक से कोई जरुरी काम है, तो उसे 22 मार्च से पहले ही कर लीजिए। (Bank Strike Rajasthan) 22 मार्च से बैंक चार दिन बंद रह सकते हैं। 22 मार्च को चौथा शनिवार है, 23 मार्च को रविवार का अवकाश है। जबकि अगले दो दिन बैंक कर्मचारियों की मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल है, जिसकी वजह से बैंक बंद रह सकते हैं। इस दौरान बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
22 मार्च से बैंक में चार दिन की छुट्टी !
राजस्थान में 22 मार्च से 25 मार्च तक बैंक बंद रह सकते हैं, इसलिए अगर आपको बैंक से कोई काम है तो उसे पहले ही करना ठीक रहेगा। बैंकों में छुट्टी की वजह दो दिन का अवकाश और बैंकों की देशव्यापी हड़ताल है। 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। जिसकी वजह से बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी। जबकि अगले दो दिन यानी 24 और 25 मार्च को बैंक कर्मचारियों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है, जिसके चलते बैंक सेवाएं बाधित हो सकती हैं।
बैंक कर्मचारी क्यों कर रहे हड़ताल?
बैंक कर्मचारियों की मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है। यह देशव्यापी हड़ताल 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित है। दरअसल, बैंक कर्मचारी बैंकों में पर्याप्त भर्ती करने, बैंकों में पांच दिन काम की नीति लागू करने, बैंकों में आउटसोर्सिंग भर्ती बंद करने, परफॉर्मेंस रिव्यू और PLI खत्म करने के साथ ग्रेच्युटी सीमा 25 लाख तक बढ़ाने जैसी मांग कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों ने सरकार से मांग पूरी करने की अपील की है।
हड़ताल का आमजन पर क्या असर?
बैंक कर्मचारियों की मांग को लेकर बैंक यूनियन की ओर से देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है। इससे 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं और बैंक उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खास तौर से हड़ताल के दौरान नकदी निकासी, चेक क्लीयरेंस सहित अन्य बैंकिंग कार्य बाधित होने की आशंका है। इधर, बैंक कर्मचारियों का कहना है कि हड़ताल से पहले उन्होंने वार्ता भी की थी, मगर यह वार्ता बेनतीजा रही। जिसकी वजह से 24 और 25 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'मेरी स्पीड फोन टेप से ज्यादा...पकड़ना मुमकिन नहीं' मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बयान
यह भी पढ़ें: Rajasthan: '...नहीं तो कानून बनाने में झिझकेगी नहीं सरकार' लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले मंत्री जोगाराम पटेल?