• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

‘लव जिहाद’ पर सख्त बयान, स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने नाबालिग के अपहरण के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा!

राजस्थान में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर खिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कड़ा रुख अपनाया है।
featured-img

Balmukund Acharya: राजस्थान में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर खिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर बारां जिले में नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी ताहिर मंसूरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। (Balmukund Acharya)स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने इस मामले को साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की आशंका से जोड़ते हुए गंभीर चिंता जताई।

 लव जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

में बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए, खिल भारतीय संत समिति राजस्थान के अध्यक्ष और विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने बारां जिले में नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी ताहिर मंसूरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने इसे साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की आशंका से जोड़ते हुए राज्य सरकार से त्वरित कदम उठाने की अपील की है।

आरोपी ताहिर मंसूरी की गिरफ्तारी और रिहाई

इस मामले में ताहिर मंसूरी की गिरफ्तारी के बाद, उसे जेल में रखा गया था, लेकिन कुछ समय बाद वह जेल से रिहा हो गया। रिहाई के बाद, ताहिर ने एक बार फिर युवती को घर से भगाकर जयपुर ले गया, जिससे समाज में आक्रोश फैल गया। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने ताहिर मंसूरी पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।

ताहिर मंसूरी का विवाह रजिस्ट्रेशन और ब्रेन वॉश

इस मामले में ताहिर ने एडीएम चतुर्थ के यहां विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने खुलासा किया कि ताहिर मंसूरी ने युवती का ब्रेन वॉश कर दिया था और नाबालिग अवस्था में उसे अपना शिकार बनाया था। विधायक ने यह भी कहा कि इस तरह के मामलों के बढ़ते हुए मामलों के कारण, इस पर सख्त कानून बनाना चाहिए।

सुरक्षा की जरूरत और त्वरित कार्रवाई की अपील

स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि इस तरह के लव जिहाद के मामलों के बढ़ने से समाज में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों के आसपास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इस पर सख्त कार्रवाई और सजा होनी चाहिए, ताकि लव जिहाद जैसी घटनाओं को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

यह भी पढ़ें :फेल होने पर सिर्फ छात्र नहीं, शिक्षक भी होंगे जिम्मेदार! शिक्षा मंत्री के नए आदेश ने बढ़ाई चिंता

यह भी पढ़ें : “यह तो लोकतंत्र का अपमान है!”…कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के उद्घाटन पर जूली भड़की, कांग्रेस ने मोड़ा मुंह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो