राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: खाटूधाम में प्रसाद बेचने वाली लड़की क्यों हो रही वायरल? कौन हैं तमन्ना कोहली?

बाबा खाटूश्याम के खाटूधाम में लक्खी मेला चल रहा है, इस मेले में पंजाब की तमन्ना की भी काफी चर्चा हो रही है।
02:16 PM Mar 11, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Baba Khatu Shyam Fair Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले में खाटूधाम में बाबा खाटूश्याम के लक्खी मेले का आयोजन किया जा रहा है, (Baba Khatu Shyam Fair Rajasthan) जिसमें राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों के लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, इस बीच यहां एक प्रसाद बेचने वाली लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कौन है यह लड़की? सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रही? यह भी जानिए

सोशल मीडिया पर वायरल तमन्ना कोहली

बाबा खाटूश्याम के प्रति राजस्थान ही नहीं बल्कि कई राज्यों के श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। इन दिनों यहां लक्खी मेले का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच यहां तमन्ना कोहली नाम की लड़की लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, यह लड़की सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं।

क्यों वायरल हो रही तमन्ना कोहली?

तमन्ना कोहली पंजाब की रहने वाली हैं, जो अभी बाबा श्याम के लक्खी मेले में प्रसाद बेचने का काम कर रही हैं। तमन्ना बाकी प्रसाद विक्रेताओं से अलग अंदाज में प्रसाद बेच रही हैं, तमन्ना का यह अंदाज ही लोगों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ा रहा है और पिछले दो तीन दिन में ही तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई हैं। तमन्ना बाबा श्याम में गहरी आस्था रखती हैं, उनका कहना है कि बाबा की कृपा से ही यह सारे काम कर पा रही हैं।

हारे का सहारा...बाबा श्याम हमारा

बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है..पंजाब की तमन्ना भी इस बात से इत्तेफाक रखती हैं। तमन्ना का कहना है कि वायरल होने से पहले उन्हें काफी दिनों तक संघर्ष भी करना पड़ा। तमन्ना का कहना है कि उन्होंने यहां काम की शुरुआत एक ढाबे के साथ की, मगर जब ढाबा पॉपुलर होने लगा तो मकान मालिक ने खाली करा लिया। इसके बाद प्रसाद की दुकान शुरु की तो वहां भी कुछ लोगों की वजह से दुकान खाली करनी पड़ी। मगर बाबा श्याम ने हमेशा कृपा बनाए रखी और अब नई दुकान में प्रसाद बेच रही हैं।

यह भी पढ़ें: "मेरे बेटे की हत्या हुई..." सहाड़ा के युवक की गुजरात में मौत पर कोहराम! परिवार ने की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में पुलिस को लेकर क्यों हुई बहस? वीक ऑफ पर क्या बोले मंत्री?

Tags :
Baba Khatu Shyam Fair RajasthanBaba Khatu Shyam Fair SikarKhatu shyam Mela SikarRajasthan NewsSikar News RajasthanTamnna Kohli viral girl Khatu shyam melaViral Videoतमन्ना कोहली पंजाबबाबा खाटू श्याम लक्खी मेलासीकर न्यूज राजस्थान
Next Article