राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

70+ बुजुर्गों को मोदी का दिवाली गिफ्ट...कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड, कौन कर सकता है अप्लाई, सब कुछ जानिए

PM मोदी ने दिवाली से पहले 70 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को हेल्थ कवर की सौगात दी है।
11:25 AM Oct 30, 2024 IST | Rajasthan First

Ayushman Bharat New Scheme: दीपावली से पहले  70 साल और इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को PM नरेंद्र मोदी ने सौगात दी है। (Ayushman Bharat New Scheme) अब इन सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में  5 लाख रुपए का एक्सट्रा टॉप अप हेल्थ कवर मिलेगा। इस नई स्कीम का फायदा सभी वरिष्ठ नागरिक ले सकेंगे।

दिवाली से पहले 6 करोड़ बुजुर्गों को सौगात

PM नरेंद्र मोदी ने इस पहल के जरिए दीपावली से पहले 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को सौगात दी है। जिन परिवारों में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं और उनका आयुष्मान कार्ड पहले से बना हुआ है। तो उन्हें टॉप अप वाला नया हेल्थ कार्ड बनवाना होगा। इस 5 लाख रुपए के टॉप अप का फायदा सिर्फ सीनियर सिटीजन ही ले सकेंगे। परिवार में कम उम्र के बाकी सदस्य इसका फायदा नहीं ले पाएंगे।

कैसे बनवाएं सीनियर सिटीजन हेल्थ कार्ड

बुजुर्गों को आधार कार्ड के जरिए हेल्थ कार्ड बनवाकर इस स्कीम का फायदा ले पाएंगे। इसके लिए बुजुर्गों को PMJAY.GOV.In वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। इसके बाद होमपेज खुलेगा, जिस पर PMJAY For 70 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा, जिसमें जरुरी डिटेल भरनी होंगी। इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। अप्रूवल मिलते ही बुजुर्ग स्कीम का फायदा ले पाएंगे।

यह सेहत की दिशा में नई क्रांति- CM भजनलाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने PM मोदी की ओर से की गई इस पहल को स्वास्थ की दिशा में नई क्रांति की शुरुआत बताया है। उनका कहना है कि इससे लोगों को इलाज के खर्च की चिंता नहीं रहेगी। मोदी सरकार की कोशिश है कि बुजुर्गों को इलाज के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े, उन्हें सम्मानजनक तरीके से सभी स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हों। राजस्थान में भी आयुष्मान योजना के तहत बड़ी तादाद में बुजुर्गों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रेल यात्री कृपया ध्यान दें...दीपावली पर आपको घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे चला रहा 164 स्पेशल ट्रेन

यह भी पढ़ें:राजस्थान के इस शहर में रातोंरात आसमान छू गई जमीन की कीमतें, बंजर भूमि खरीदने के लिए भी मारामारी!

Tags :
Ayushman Bharat New SchemePMJAYआयुष्मान भारत योजनाप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजनाबुजुर्गों को PM मोदी की सौगात
Next Article