'हम पापा को तो नहीं ला सकते...' ASI सुरेंद्र के बच्चों से मिले गृह राज्य मंत्री, बताया CM कब मिलेंगे?
ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को बचाने की कोशिश में ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया। (ASI Surendra Singh) कल गुरुवार को सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह की पैतृक गांव में अंत्येष्टि की गई। वहीं आज गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म नीमराणा के काठ का माजरा गांव पहुंचे और ASI सुरेंद्र सिंह के परिजनों को सांत्वना दी।
गृह राज्यमंत्री ने परिवार को बंधाया ढांढस
CM भजनलाल शर्मा के काफिले को बचाने की कोशिश में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह का कल पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद सुरेंद्र सिंह की पत्नी का बयान आया, जिसमें उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा था कि उनके पति ने सीएम की जान बचाई, मगर सरकार की तरफ से कोई यहां नहीं आया। इस बयान के बाद आज गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम काठ का माजरा पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
'पापा को नहीं ला सकते, हम सब आपके साथ'
गृह राज्यमंत्री ने ASI सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर उनके शोक संतप्त परिवार के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान गृह राज्यमंत्री ने सुरेंद्र सिंह के बच्चों से कहा कि हम आपके पिताजी को तो वापस नहीं ला सकते। मगर परिवार के सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आप हमारे बच्चे हैं। उन्होंने सुरेंद्र सिंह के बेटे को कहा कि सरकार और प्रशासन पूरी तरह आपके साथ है।
मुख्यमंत्री 17 दिसंबर के बाद करेंगे मुलाकात
गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सुरेंद्र सिंह के परिजनों से कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी 17 दिसंबर के बाद आपसे मुलाकात करने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। बच्चों की जिम्मेदारी पूरी तरह हमारी है। आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह 11 दिसंबर को ड्यूटी पर तैनात थे। उस वक्त जयपुर में अक्षयपात्र सर्किल से CM का काफिला निकल रहा था। तभी एक टैक्सी काफिले की तरफ जाने लगी। सुरेंद्र सिंह ने उसे रोका तो टैक्सी ने सुरेंद्र सिंह को टक्कर मार दी, इस हादसे में सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: आखिरी बार बेटे को दुलारा मां ने... पत्नी के आंसू और बेटे ने दी ASI सुरेंद्र सिंह को मुखाग्नि
यह भी पढ़ें: राजस्थान CM के काफिले का एक्सीडेंट, 24 घंटे बाद हुई एक और मौत...टैक्सी ड्राइवर ने तोड़ा दम
.