राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: ASI सुरेंद्र सिंह को मां ने आखिरी बार दुलारकर दी अंतिम विदाई, युवाओं ने निकाली तिरंगा रैली

राजस्थान में CM के काफिले को बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हुए ASI सुरेंद्र सिंह को आज अंतिम विदाई दी गई।
03:55 PM Dec 12, 2024 IST | Rajasthan First

ASI Surendra Singh Death: मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले को बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हुए ASI सुरेंद्र सिंह को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई दी गई। (ASI Surendra Singh Death) उनकी पार्थिव देह दोपहर 2 बजे के करीब नीमराना के काठ का माजरा गांव पहुंची। इस दौरान युवाओं ने सुरेंद्र सिंह की कर्तव्य निष्ठता के सम्मान में हीरो चौक से उनके घर तक तिरंगा रैली भी निकाली।

सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाई देने उमड़े लोग

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को बचाने की कोशिश में एक टैक्सी की टक्कर से ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया। आज उनकी पार्थिव देह को पैतृक गांव बहरोड कोटपूतली के नीमराणा के काठ का माजरा लाया गया। यहां युवाओं ने सुरेंद्र सिंह की कर्तव्य निष्ठा के सम्मान में हीरो चौक से  उनके घर तक करीब ढाई किलोमीटर लंबी तिरंगी यात्रा निकाली, इस दौरान पूरा यात्रा मार्ग सुरेंद्र सिंह अमर रहे के नारों से गूंजता रहा।

मां ने आखिरी बार दुलारा...पत्नी की पथराई आंखें

पार्थिव देह सुरेंद्र सिंह के घर पहुंची तो उनकी मां बिलख बिलख कर रोने लगीं। सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह को उनकी मां किताब देवी ने आखिरी बार दुलार किया तो इस दृश्य को देखकर सभी लोग भावुक हो गए। सुरेंद्र सिंह की पत्नी भी टकटकी लगाए पथराई आंखों से पति सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह को देखती रही। इसके बाद सुरेंद्र सिंह की पार्थिव देह को अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया। जहां हजारों लोगों की मौजूदगी में उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

ASI सुरेंद्र सिंह को टैक्सी ने मारी थी टक्कर

ASI सुरेंद्र सिंह जयपुर कमिश्नरेट में तैनात थे। कल बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जयपुर के जगतपुरा में अक्षयपात्र सर्किल के पास एक टैक्सी मुख्यमंत्री के काफिले की तरफ जाने लगी। ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो टैक्सी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: "मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड

यह भी पढ़ें: राजस्थान CM के काफिले का एक्सीडेंट, 24 घंटे बाद हुई एक और मौत...टैक्सी ड्राइवर ने तोड़ा दम

Tags :
asi surendra passed away in convoy accidentASI Surendra Singh Deathasi surendra singh death newsCM bhajan lal sharmaRajasthan Newsएएसआई सुरेंद्र सिंहएएसआई सुरेंद्र सिंह को अंतिम विदाईमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान न्यूज़
Next Article