• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ashok Chandna Protest: अशोक चांदना ने हिंडोली थाने के बाहर दिया धरना, कहा- आपराधिक गतिविधियां नहीं होगी बर्दाश्त

Ashok Chandna Protest: राजस्थान के पूर्व मंत्री और हिंडोली से कांग्रेस के विधायक अशोक चांदना ने मंगलवार को पुलिस थाने के बाहर बिगड़ी कानून-व्यवस्था (Ashok Chandna Protest) को लेकर धरना प्रदर्शन दिया। इस धरने में पूर्व मंत्री के साथ बड़ी...
featured-img

Ashok Chandna Protest: राजस्थान के पूर्व मंत्री और हिंडोली से कांग्रेस के विधायक अशोक चांदना ने मंगलवार को पुलिस थाने के बाहर बिगड़ी कानून-व्यवस्था (Ashok Chandna Protest) को लेकर धरना प्रदर्शन दिया। इस धरने में पूर्व मंत्री के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। हिंडोली से कांग्रेस के विधायक अशोक चांदना ने वर्तमान भाजपा सरकार को पर्ची की सरकार बताते हुए इसे लुटेरी और डकैतों की सरकार बताया है। इस दौरान विधायक चांदना ने विभिन्न मांगों का मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी व पुलिस को ज्ञापन सौंपा।

आपराधिक गतिविधियां नहीं होगी बर्दाश्त: अशोक चांदना

गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने अपने क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को हिंडोली थाने के बाहर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान थाने के बाहर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ''सोमवार को एक युवक की आंखों में मिर्ची और पेट्रोल फेंक कर 5 लाख रुपये लूट ले जाने की घटना काफी दुखद है। सरकार बदलते ही हिंडोली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए। आये दिन ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो रही हैं, लोगों के घरों में चोरियां हो रही है, मर्डर भी हो रहे हैं। ऐसी आपराधिक गतिविधियां किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगी।

खुलेआम हो रहा है नशा और सट्टा का कारोबार: चांदना

अशोक चांदना ने बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'बड़ा नयागांव और सतुर में खुलेआम सट्टा चल रहा है, गोठड़ा कस्बे में स्मैक का व्यापार हो रहा है। अब तो यहां खुले में स्मैक बेची जा रही है।' उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि 'नशा और सट्टा हमारे इलाके में कैसे आ रहा है? यह तो हमारे यहां कोई रिकॉर्ड ही नहीं है।''

पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव की दी चेतावनी:

ई-मित्र संचालक की आंखों में मिर्ची डालकर की गई 5 लाख की लूट की घटना को लेकर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग रखी। इसके लिए उन्होंने पुलिस को पांच दिन का समय दिया। चांदना ने कहा कि ''अगर पुलिस लूट के आरोपियों पांच दिन के भीतर गिरफ्तार नहीं कर पाएगी तो फिर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। बता दें धरना स्थल पर एसडीएम विनोद मीणा व डीएसपी घनश्याम मीणा, थानाधिकारी पवन मीणा सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

यह भी पढ़े: वन और पर्यावरण सुधार की चाबी अलवर के पास, भूपेन्द्र केन्द्र और संजय प्रदेश...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो