राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

11 साल बाद बाहर आएगा आसाराम, हाइकोर्ट से मिली अंतरिम राहत...रेप मामले में मिली है उम्रकैद

जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी है
02:32 PM Jan 14, 2025 IST | Rajesh Singhal

Asaram Bapu News: जोधपुर में नाबालिग से रेप मामले में जेल में बंद आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सजा स्थगन और जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आसाराम को मेडिकल ग्राउंड पर 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दे दी है। (Asaram Bapu News ) यह निर्णय 11 साल बाद आसाराम को जेल से बाहर आने का मौका देगा, जब उन्हें 2013 में इंदौर के आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। अब तक चली लंबी सुनवाई और सजा के बाद, आसाराम को एक अहम राहत मिली है।"

31 मार्च तक अंतरिम जमानत

राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को जोधपुर नाबालिग रेप मामले में बड़ी राहत मिली है। मेडिकल ग्राउंड पर सुनवाई के बाद, आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिल गई है। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि आसाराम जल्द जेल से बाहर आएंगे या नहीं, क्योंकि उनके वकील के अनुसार कोर्ट का आदेश जेल तक पहुंचने के बाद ही आसाराम की रिहाई हो सकेगी। फिलहाल, आसाराम जोधपुर के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती हैं।

जमानत पर 3 प्रमुख शर्तें

  1. आसाराम अपने फॉलोअर्स से नहीं मिल सकते और न ही मीडिया से बात कर सकेंगे।
  2. उन्हें 3 गार्ड्स के साथ रहना होगा, जिसका खर्चा वे खुद उठाएंगे।
  3. उन्हें देश के किसी भी आश्रम में रहकर इलाज करवाने की अनुमति होगी, लेकिन वे सार्वजनिक रूप से प्रवचन नहीं कर सकेंगे।

सुप्रीम कोर्ट से पहले मिली थी जमानत

इससे पहले, 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को सूरत के आश्रम में महिला अनुयायी से रेप के मामले में 31 मार्च तक जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह शर्त भी रखी थी कि आसाराम अपने फॉलोअर्स से नहीं मिल सकते और केस के सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

जोधपुर और गांधीनगर कोर्ट के फैसले

आसाराम की स्वास्थ्य स्थिति

आसाराम ने जेल में रहते हुए अपनी त्रिनाड़ी शूल बीमारी का जिक्र किया था और महिला वैद्य से इलाज की अनुमति मांगी थी। हालांकि, जेल मेडिकल बोर्ड ने आसाराम की जांच के बाद किसी बीमारी की पुष्टि नहीं की थी।

(जोधपुर से पुनीत माथुर का इनपुट)

यह भी पढ़ें: मां की डांट पर 10 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम! घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया

यह भी पढ़ें: 50 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा बच्चों को भजनलाल सरकार की इस योजना से, जानें शर्तें और नियम!

Tags :
Asaram 11 Years JailAsaram Bapu 31st March bailAsaram Bapu caseAsaram Bapu Latest NewsAsaram Bapu Newsjodhpur rape caseRajasthan High Courtआसाराम बापूआसाराम बापू अंतरिम जमानत 31 मार्चआसाराम बापू जमानतआसाराम बापू ताजा खबर
Next Article