Army Exercise Anant Vijay 'अनंत विजय' तपते रेगिस्तान में सेना का अभ्यास
Army Exercise Anant Vijay बाड़मेर । देश के पश्चिमी सीमा पर प्रचंड गर्मी पड़ रही है। झुलसा देने वाली गर्मी के कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उधर इस भीषण गर्मी में भी भारतीय सेना के जवान देश की सीमा पर मुस्तैद हैं और हर रोज कठिन परिश्रम कर रहे हैं।इसी सिलसिले में सेना ने अनंत विजय नाम से युद्धाभ्यास किया।
पश्चिमी सीमा पर सेना ने किया युद्दाभ्यास
गौरतलब है कि देश के पश्चिमी क्षेत्र में जोधपुर के पास बाड़मेर में 20 अप्रैल से ही भारतीय सेना का अभ्यास चल रहा था। ‘अनंत विजय' नाम से चल रहे युद्धाभ्यास का बुधवार को समापन हो गया। इस दौरान दक्षिण पश्चिमी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने अभ्यास अनंत विजय के संचालन के दौरान रणबांकुरा डिवीजन की तैयारियों की समीक्षा की। अभ्यास अनंत विजय का आयोजन 20 अप्रैल से 22 मई तक थार रेगिस्तान के विशाल इलाकों में किया गया था।
सैन्य संसाधनों का हुआ एकीकृत उपयोग
‘अनंत विजय’ अभ्यास के दौरान डिवीजन ने कई युद्धाभ्यास किए, जिसमें संयुक्त हथियारों के संचालन और जमीन से आकाश तक के सैन्य संसाधनों के एकीकृत उपयोग के ट्रायल किए गए। इस अभ्यास में विभिन्न रणनीतियों, तकनीकों और प्रक्रियाओं की भी पुष्टि की, गई। पूरे अभ्यास के दौरान आर्मी एविएशन और भारतीय वायु सेना के संसाधनों की भी भागीदारी रही।
सेना कमांडर ने बढ़ाया उत्साह
खास बात रही कि सेना कमांडर ने प्रचंड गर्मी और कठिन समय में सेना के जवानों की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रणबांकुरा डिवीजन के सभी रैंकों के जवानों के दृढ़ संकल्प और कर्तव्य के प्रतिबद्धता की सराहना की। सेना कमांडर ने कहा कि कठिन भूभाग और चरम मौसम की स्थितियों में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया।
इसे भी पढ़ें : AFCAT Notification 2024: इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 30 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
यह भी पढ़े : AFCAT Notification 2024: इंडियन एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी, 30 मई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया