राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: खींवसर में भाजपा जीत रही, हनुमान बेनीवाल चुनौती नहीं...चौरासी में मुकाबला त्रिकोणीय- अर्जुन मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल जोधपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उप चुनाव, वक्फ बोर्ड बिल सहित कई मुद्दों पर बात की।
02:17 PM Nov 06, 2024 IST | Punit Mathur

Arjun Meghwal Jodhpur: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव प्रचार परवान चढ़ रहा है। (Arjun Meghwal Jodhpur) इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जोधपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उप चुनावों को लेकर भी बात की। केंद्रीय मंत्री मेघवाल का कहना है खींवसर में हनुमान बेनीवाल भाजपा के लिए चुनौती नहीं हैं। डूंगरपुर की चौरासी सीट पर उप चुनाव में जरुर मुकाबला त्रिकोणीय है।

'खींवसर में बेनीवाल चुनौती नहीं, भाजपा जीतेगी'

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि हम इस बार बेहतर परफॉर्म करेंगे। मेघवाल ने कहा कि मैंने उप चुनाव वाली सीटों का दौरा किया है, वहां पर सकारात्मक रुझान हैं। उन्होंने खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भी बात की। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि खींवसर में इस बार हम बहुत बेहतर स्थिति में हैं और हम यहां पर सीट जीत रहे हैं। हनुमान बेनीवाल हमारे लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं, वे एक तरह से कांग्रेस ही हैं।

'चौरासी सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला'

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने डूंगरपुर की चौरासी सीट पर विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी बयान दिया। केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि चौरासी सीट पर इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है, यहां भारत आदिवासी पार्टी की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हुआ है। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला बोला। मेघवाल ने कहा कि गहलोत सरकार और  भजनलाल सरकार के 10 महीने के काम की तुलना करेंगे तो खुद पता लग जाएगा कि हमने क्या- क्या काम किए हैं।

वक्फ बोर्ड में संशोधन से मुस्लिमों को फायदा

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वक्फ बोर्ड में संशोधन बिल को लेकर JPC में हुए गतिरोध पर भी बात की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड में संशोधन होना जरुरी है, यह डिमांड मुस्लिम समुदाय से ही आई थी। वक्फ बोर्ड की जमीनों पर लोगों के कब्जे हैं,अगर इसमें सुधार होता है तो सबसे ज्यादा फायदा मुस्लिम समुदाय को ही होगा। वक्फ बोर्ड में संशोधन का विरोध तर्क संगत नहीं राजनीतिक कारणों से है।अगर किसी गांव पर वक्फ का बोर्ड लग जाता है तो वह पूरा गांव ही बोर्ड का हो जाता है, ऐसी जो विसंगतियां दूर करने के लिए संशोधन होना चाहिए।

'धारा 370 की पायलटिंग बाबा साहेब ने क्यों नहीं की?'

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को लेकर उमर अब्दुल्ला के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान में सभी अनुच्छेद की पायलटिंग बाबा भीमराव अंबेडकर ने की। तो उस समय धारा 370 की पायलटिंग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से क्यों नहीं करवाई? गोपाल स्वामी आयंककर से पायलटिंग क्यों करवाई गई? यही एक ऐसा अर्टिकल है जिसकी पायलटिंग बाबा साहब ने नहीं की। धारा 370 अन्यायकारी प्रावधान था। देश की एकता और अखंडता के लिए इसे हटाना जरुरी था।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दिलावर ने खोला राज!'डोटासरा कब अंदर जाएंगे, पता नहीं! पेपर आउट कराकर किया करोड़ों का माल!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बेनीवाल का तीखा बयान!'वसुंधरा खुद का नाम पढ़ कर पर्ची खा जातीं'...भजनलाल के CM बनने पर क्या कहा!

Tags :
Arjun Meghwal Jodhpurjodhpur newsrajasthan by election 2024Rajasthan Newsअर्जुन मेघवाल जोधपुर दौराकेंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवालजोधपुर न्यूजराजस्थान न्यूज़राजस्थान विधानसभा उप चुनाव
Next Article