IIFA-2025 से हटा अपूर्वा मखीजा का नाम, अब नहीं आएंगी राजस्थान ! क्यों बदला कार्यक्रम?
Apoorva Makhija IIFA: सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा को लेकर बड़ा अपडेट है। अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा अवॉर्ड शो के प्रमोटर्स से हटा दिया गया है। (Apoorva Makhija IIFA) अपूर्वा के आईफा अवार्ड शो में राजस्थान आने का विरोध हो रहा था। करणी सेना ने भी अपूर्वा को आईफा अवॉर्ड शो में बुलाए जाने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।
IIFA से हटा अपूर्वा मखीजा का नाम !
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड IIFA-2025 पहली बार राजस्थान में होने जा रहा है। इस अवॉर्ड शो से पहले कई सितारे राजस्थान आ रहे हैं और यहां के पर्यटन को प्रमोट कर रहे हैं। इन प्रचारकों में टेलेंट शो में विवादित बयान देने वाली अपूर्वा मखीजा भी शामिल थीं, उनका 20 फरवरी को उदयपुर आने का कार्यक्रम था। मगर अब उनका नाम शो के प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसे में अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा उदयपुर नहीं आएंगी।
अपूर्वा का राजस्थान में क्यों हुआ विरोध?
टेलेंट शो में विवादित बयान देकर सवालों में घिरीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के राजस्थान आने का पता लगने पर कई संगठनों ने नाराजगी जताई थी। करणी सेना ने भी अपूर्वा मखीजा को आईफा अवॉर्ड शो के प्रचारक के तौर पर राजस्थान बुलाने पर नाराजगी जाहिर की। लगातार बढ़ रहे विरोध के बाद शायद यह फैसला लिया गया है। अब अपूर्वा मखीजा का नाम इन सितारों की लिस्ट से हट गया है।
IIFA-2025 पिंकसिटी में होगा
सिने जगत के जाने- माने IIFA-2025 अवॉर्ड शो का आयोजन इस बार गुलाबी शहर जयपुर में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन पर्यटन विभाग की साझेदारी में 8 और 9 मार्च को किया जाएगा। इससे पहले प्री इवेंट ट्रेजर हंट शुरू किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस और बड़ी फैन फॉलोइंग वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर राजस्थान के अलग- अलग शहरों में जा रहे हैं और प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रमोट कर रहे हैं। इन शहरों में जयपुर, उदयपुर के अलावा बीकानेर, जैसलमेर , जोधपुर, भरतपुर और कोटा भी शामिल हैं। इसी के तहत अपूर्वा उदयपुर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: Jaipur: जयपुर मेट्रो को देखकर क्यों दौड़ा बेंगलुरु का इंजीनियर ? फिर ट्रैक पर कूद गया ! क्या बताई वजह
यह भी पढ़ें: Apoorva Makhija: विवादों में घिरी अपूर्वा मखीजा 20 फरवरी को आएंगी उदयपुर ? खास है यहां आने की वजह
.