• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan:  सड़क पर क्यों उतरे किसान? अनूपगढ़ में नेशनल हाई-वे किया जाम, पुलिस को दी चेतावनी

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में किसान आक्रोशित होकर हाई-वे पर पहुंच गए, जिससे जाम लग गया, क्या है मामला? जानें
featured-img

Anupgarh News Rajasthan: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में किसान आज सड़कों पर उतर आए। किसानों ने हाई-वे पर प्रदर्शन किया। (Anupgarh News Rajasthan) जिससे नेशनल हाई-वे 911 पर 13 एमडी गांव के पास जाम लग गया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पहुंची, तो ग्रामीणों ने पुलिस को भी रोक लिया। किसानों का कहना है कि वह काफी दिनों से सिंचाई का पानी मांग रहे हैं, मगर पानी नहीं मिल पा रहा है।

नेशनल हाई-वे पर किसानों का प्रदर्शन

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में सिंचाई का पानी नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो गए। नाराज किसान घर- खेतों से निकल कर नेशनल हाई-वे पर इकट्ठा होने लगे, इससे 13 एमडी गांव के पास हाई-वे पर जाम लग गया। किसानों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और गांव से हाई-वे आने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया। किसानों का कहना है कि वह सिंचाई के पानी के लिए मांग कर रहे हैं, मगर सुनवाई नहीं की जा रही।

किसानों ने पुलिस की जीप को रोका

नेशनल हाई-वे पर 13 एमडी गांव के पास जाम लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस पर किसानों ने पुलिस को अपनी मांग के बारे में बताया और पुलिस की गाड़ी को भी आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस जीप को वापस मुडना पड़ा। इस बीच किसानों ने हाई-वे के साथ आसपास के गांवों से आने वाले रास्तों को भी बंद करना शुरू कर दिया। जिससे हाई-वे सहित आसपास के क्षेत्र में यातायात बाधित हुआ।

सिंचाई के पानी की मांग पर प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि उन्हें सिंचाई के लिए पानी की जरुरत है। काफी समय से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है, मगर किसानों की इस मांग की सुनवाई नहीं हो रही। जिससे किसान परेशान है, लगातार मांग करने के बाद भी समस्या समाधान नहीं होने से किसान आक्रोशित हो गए और हाई-वे पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनको सिंचाई का पानी मुहैया कराया जाए।

यह भी पढ़ें: New Delhi Stampede:  दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ वाली रात क्या हुआ ? प्रत्यक्षदर्शियों की आंखों देखी

यह भी पढ़ें: 25 फरवरी का जयपुर विधानसभा घेराव, नरेश मीणा के पिता की मुहिम में है कुछ खास! जानिए कैसे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो