राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Student Suicide In Kota : 'धरती का भगवान' बनने से पहले मेडिकल स्टूडेंट ने दे दी जान

Student Suicide In Kota : कोटा। कोचिंग सिटी में फिर एक मेडिकल स्टूडेंट्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। बिहार का ऋषित धरती का भगवान यानी डॉक्टर बनने का सपना लिए कोटा आया था। उसे डॉक्टर बनकर कई जिंदगियां...
05:36 PM Jun 27, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Student Suicide In Kota : कोटा। कोचिंग सिटी में फिर एक मेडिकल स्टूडेंट्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। बिहार का ऋषित धरती का भगवान यानी डॉक्टर बनने का सपना लिए कोटा आया था। उसे डॉक्टर बनकर कई जिंदगियां बचानी थीं। मगर पहली परीक्षा से पहले ही कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी।

ऋषित डॉक्टर बनने के लिए आया था कोटा

देश में कोचिंग सिटी के नाम से मशहूर कोटा शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में एक छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया है। बिहार के भागलपुर का ऋषित यहां किराए से कमरा लेकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था। मगर गुरुवार सुबह उसकी लाश अपने ही कमरे में पंखे से लटकी मिली। घटना की सूचना पर दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

छात्र ने कमरे में पंखे से लटककर दी जान

कोटा के दादाबाड़ी थाना अधिकारी नरेश मीणा के मुताबिक छात्र की सुसाइड की सूचना पर पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर देखा तो कोचिंग छात्र पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला। उसकी लाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया गया।

बुधवार शाम से ही नजर नहीं आया ऋषित

पुलिस के मुताबिक छात्र की मौत 24 घंटे पहले ही हो चुकी थी। वह बुधवार शाम 7.30 बजे तक बाहर नजर आया था। इसके बाद नहीं दिखा। छात्र की मौत के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार के लोगों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच कर रही है।

कोचिंग सिटी में अब तक 10 सुसाइड

कोटा शहर में इस साल का सुसाइड का यह दसवां मामला है। ऋषित बिहार के भागलपुर से डॉक्टर बनने के लिए कोटा आया था। वो यहां मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। मगर सपना पूरा करने के लिए पहली परीक्षा से पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। ऋषित ने यह कदम क्यों उठाया ? अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। ना ही छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट मिला है।

यह भी पढ़ें : Ajmer: लोन पास होने पर महिला ने दी पार्टी, नशे में 3 दोस्तों ने लूट ली अस्मत...खून से लथपथ हालत में छोड़ भागे

यह भी पढ़ें : मासूमों के साथ ये कैसा खिलवाड़? एलन इंस्टीट्यूट के खाने में मिले छिपकली-कॉकरोच...स्वास्थ्य विभाग ने ठोका जुर्माना

Tags :
Bihar Medical Student Suicide In KotaCoching City KotaCoching studentCoching student suicideKota NewsMedical StudentRajasthan Latest NewsRajasthan Newsकोटा न्यूज़मेडिकल स्टूडेंट सुसाइडराजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article