राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Budget 2024: बजट 2024-25 में अलवर को ऐसा क्या मिल गया?, वन मंत्री ने CM को लडडू खिलाकर जताई खुशी

Rajasthan Budget 2024 अलवर: डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार, 10 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार को पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान बजट 2024-25 में प्रदेश के विकास के लिए वित्त मंत्री ने...
08:00 AM Jul 11, 2024 IST | Amit Jha

Rajasthan Budget 2024 अलवर: डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार, 10 जुलाई को राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार को पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान बजट 2024-25 में प्रदेश के विकास के लिए वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं कीं। वहीं, इस बजट में अलवर को लेकर की गई घोषणाओं से वन मंत्री संजय शर्मा इस कदर गदगद हैं कि उन्होंने बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लड्डू खिलाकर खुशी जताई।

बजट में अलवर जिले के लिए क्या है खास?

वित्त मंत्री की ओर से पेश राज्य बजट में अलवर शहर में घर-घर एलपीजी गैस पहुंचाने, अलवर जिले के लिए चम्बल नदी आधारित पेयजल योजना, सिलीसेढ़ क्षेत्र के ट्यूबवेल और पाइप लाइन के माध्यम से अलवर शहर को पेयजल मुहैया कराने का ऐलान किया गया।

इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

इसके अलावा बजट में जावली में 200 केवी जीएसएस, स्टेट हाईवे- 25 केशरपुर बल्लाना से पूनखर तक सड़क चौड़ा करने, भरतपुर- अलवर मार्ग को फोर लेन के लिए डीपीआर तैयार कराने, सौंखरी में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने, सरिस्का से पांडुपोल मंदिर तक जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने, सरिस्का में टाइगर हैबिटेट सुधार कार्य और एंटी पोचिंग सिस्टम मजबूत करने का ऐलान किया गया।

अलवर में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना

राजस्थान बजट 2024-25 में अलवर में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना, सरिस्का का इको सेंसेटिव जोन के रूप में चिन्हीकरण कर मास्टर प्लान बनाने, अलवर में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए अर्ली वॉर्निंग सिस्टम विकसित करने, कठूमर में कन्या महाविद्यालय खोलने, अलवर आईटीआई में नवीन टेड खोलने का ऐलान किया गया।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें

इस बजट में अलवर पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीटें बढ़ाने, रैणी में छात्रावास पुनर्निर्माण, कठूमर तिजारा में देवनारायण बालिका छात्रावास खोलने, अलवर अस्पताल में शिशु चिकित्सालय का दर्जा दिलाने, तिजारा सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने, भाखेडा में एनीकट निर्माण, नटनी का बारा बीयर से जयसमंद बांध तक निर्मित नहर का उन्नयन कार्य कराने एवं तिजारा-खैरथल में नवीन कृषि मंडी यार्ड की स्थापना की घोषणा की गई है।

बजट में अलवर जिले को नहीं मिली बड़ी सौगात!

हालांकि, राजस्थान बजट 2024-25 में अलवर ( Rajasthan Budget 2024) जिले को कोई बड़ी सौगात नहीं मिलने के साथ ही संभाग एवं कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने की मांग भी अधूरी रही। स्मार्ट​ सिटी एवं औद्योगिक पार्क विकसित करने पर भजनलाल सरकार का ध्यान नहीं जा सका। पानी की विकराल होती समस्या एवं सड़कों के निर्माण सहित कई अन्य छोटी सौगातें जरूर अलवर की झोली में आई है।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 : जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट पार्क, उदयपुर में वीर कालीबाई संग्रहालय की घोषणा, जानें आपके जिले को क्या मिला ?

ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024: खाटू श्यामजी में 100 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य कॉरिडोर, जनता को मिलीं और भी कई सौगातें

Tags :
Alwar Latest NewsAlwar NewsBudget for Alwar districtCM Bahajanlal SharmaForest Minister Sanjay SharmaPolytechnic College in Alwarrajasthan budget 2024rajasthan budget newsRajasthan Latest NewsRajasthan Newssanjay sharma meet cm bhajanlal
Next Article