राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Anju Nasrullah love story: पाकिस्तान में अपनी जमीन-जायदाद बेचने की तैयारी में नसरुल्ला, अंजू के साथ USA शिफ्ट होने का बना रहे प्लान?

Anju Nasrullah love story: जयपुर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाने वालीं अंजू एक बार फिर से चर्चा में हैं। अंजू ने अपने लवर नसरुल्ला के साथ विदेश में शिफ्ट होने का प्लान बना रही हैं। इन दिनों अंजू दिल्ली...
07:56 PM Jul 21, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Anju Nasrullah love story: जयपुर। राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान जाने वालीं अंजू एक बार फिर से चर्चा में हैं। अंजू ने अपने लवर नसरुल्ला के साथ विदेश में शिफ्ट होने का प्लान बना रही हैं। इन दिनों अंजू दिल्ली में रह रहीं हैं। वहीं, नसरुल्ला ने कहा कि मैं अपनी प्रॉपर्टी बेचकर अमेरिका शिफ्ट होने जा रहा हूं। अंजू बिना किसी को बताए पाकिस्तान चली गईं थीं। पाकिस्तान जाने के बाद से ही दोनों काफी हाइलाइट रहे। सोशल मीडिया में दोनों की खबरें छाईं रहीं।

जब प्यार में बदली दोस्ती

बता दें कि अंजू की शादी राजस्थान के भिवाड़ी में अरविंद नाम के युवक के साथ हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे भी हुए। इसके बाद अंजू की फ्रेंडशिप फेसबुक पर पाकिस्तान के नसरुल्ला से हुई। दोनों के बीच फेसबुक (Anju Nasrullah love story) पर बातें होने लगीं और दोस्ती, प्यार में बदल गई। इधर पति अरविंद को अब तक किसी बात की भनक भी नहीं लगी। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।

अंजू ने बिना किसी को कानों कान खबर सच बताए, विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया। फिर पाकिस्तान जाने की सभी कागजी कार्रवाई करके घर से निकल गई। घर से जाते वक्त अंजू ने पति अरविंद (Anju Nasrullah love story) को बताया था कि वह अपनी सहेली के पास के पास जा रही हैं। इस तरह अंजू जयपुर का कहकर पाकिस्तान पहुंच गईं। इस मामले के बाद दोनों देशों में यह मामला काफी गर्माया रहा।

जब अंजू बन गईं फातिमा

पाकिस्तान जाते ही अंजू ने अपना धर्म बदल लिया और नाम बदलकर फातिमा रख लिया। विवाहित होने के बाद भी अंजू ने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला से निकाल कर लिया था। जब अंजू बाघा बॉर्डर से जाते हुए पाकिस्तान (Anju Nasrullah love story) गई तो इस बात के बारे में उसने अपने पति अरविंद को बताई। इसके बाद अंजू ने नसरुल्ला के साथ पाकिस्तान की सैर की और बुर्का पहने हुए दोस्तों के साथ खाना भी खाया। अंजू के कई वीडियो वायरल हुए, जो सोशल मीडिया पर काफी छाए रहे।

बाघा बॉर्डर से वापस लौटीं

अंजू ने करीब छह महीने बाद बाघा बॉर्डर से भारत वापसी की। इस दौरान पाकिस्तानी शौहर नसरुल्ला भी उनके साथ दिखा। बॉर्डर से अंजू को इंटेलिजेस ब्यूरो और पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई और पूछताछ में लगी रही। अंजू ने पाकिस्तान (Anju Nasrullah love story) में हुई मेहमान नवाजी की काफी तारीफ की थी। अंजू-नसरुल्ला की बातें फोन पर होती हैं और वे एक-दूसरे से कॉल करते हैं। बता दें कि अंजू का अरविंद के साथ तलाक होने वाला है। तलाक की प्रक्रिया आखिरी चरण में हैं। अंजू के बच्चे उनकी मां के साथ दिल्ली में रहते हैं और वहीं पढ़ाई भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Bharatpur : रैगिंग की जांच के बहाने पहुंची CBI, NEET पेपर लीक केस में की कार्रवाई, 2 छात्र गिरफ्तार

Tags :
AnjuAnju NasrullahAnju Nasrullah love storyBhiwadi NewsLatest NewsNasrullahRajasthan Newstrending NewsUSAViral Post
Next Article