Youth Climbed on Water Tank: पानी की टंकी पर चढ़े 4 युवकों ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, बिजली लाइन ना डाले जाने से थे नाराज
Youth Climbed on Water Tank: जयपुर। राजस्थान के कई इलाके पानी और बिजली की परेशानी से जूझ रहे हैं। जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा कस्बे के वार्ड संख्या तीन में बिजली विभाग ने अभी तक बिजली लाइन नहीं डाली है। इसी बात से नाराज 4 युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। युवक इस बात से नाराज हैं कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी वार्ड में बिजली लाइन नहीं डाली गई।
उन्होंने टंकी पर चढ़कर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जब इस बात (Youth Climbed on Water Tank) की सूचना प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर शाहपुरा DSP उमेश निठारवाल और SHO रामलाल मीणा टीम के साथ पहुंचे और मामले को समझा। पुलिस अधिकारियों ने युवकों को काफी देर तक समझाया।
आश्वासन के बाद भी नहीं डली लाइन
समझाइश के बाद करीब 2 घंटे बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरे। जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा कस्बे के वार्ड संख्या 3 में बिजली लाइन को लेकर 2 पक्षों में विवाद चल रहा है। बिजली लाइन डालने की मांग को लेकर एक पक्ष XEN कार्यालय में धरना भी दे चुका है। उस वक्त अधिकारियों ने आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। आश्वासन के बाद भी वार्ड में लाइन नहीं डाली गई। इससे नाराज होकर चार युवक पानी की टंकी (Youth Climbed on Water Tank) पर चढ़ गए और प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।
शाहपुरा जयपुर ग्रामीण में विद्युत लाइन डालने की मांग पूरी न होने से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए। बता दें कि ये युवक वार्ड 3 में 11 हजार केवी की लाइन खिंचवाने की मांग कर रहे थे। युवकों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। XEN कार्यालय में पूर्व में भी ये… pic.twitter.com/A3tYpqvZ4t
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 27, 2024
SDM से फोन पर करवाई बात
डीएसपी उमेश निठारवाल ने टंकी पर चढ़े युवकों की SDM से फोन पर बात करवाई। SDM ने युवकों को 31 मई तक का समय देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद चारों युवक टंकी से नीचे उतरे और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। (Youth Climbed on Water Tank)
यह भी पढ़ें: Heat Stroke In Jaisalmer: हीट स्ट्रोक से BSF जवान की हुई मौत, राजस्थान में गर्मी ने की लोगों की हालत खराब
.