Monday, March 31, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar News : भूगर्भ से निकली भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा- अर्चना

Alwar News : अलवर। जिले के कठूमर क्षेत्र के तसई गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा निकली है। प्रतिमा निकलने के बाद ग्रामीणों ने यहां पूजा अर्चना शुरू कर दी। काले पाषाण से बनी...
featured-img

Alwar News : अलवर। जिले के कठूमर क्षेत्र के तसई गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा निकली है। प्रतिमा निकलने के बाद ग्रामीणों ने यहां पूजा अर्चना शुरू कर दी। काले पाषाण से बनी यह प्रतिमा करीब तीन फीट की है।

भूमि समतल करते समय मिली प्रतिमा

तसई ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश चौहान के मुताबिक गांव में एक प्लॉट के लिए जमीन को समतल किया जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर मिट्टी में दबे एक पत्थर से टकरा कर रुक गया। इसके बाद वहां मिटटी की खुदाई की गई, तो काले पाषाण पर बनी भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा दिखाई दी।

ग्रामीणों ने की प्रतिमा की पूजा अर्चना

प्लॉट मालिक ने आसपास के ग्रामीणों को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद प्लॉट के पास ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। ग्रामीणों ने मिट्टी की खुदाई में निकली प्राचीन प्रतिमा की पूजा अर्चना शुरू कर दी। भगवान विष्णु के जयकारे लगाए जाने लगे।(Alwar News)

पातालेश्वर महादेव मंदिर भी खुदाई में मिला

खास बात ये है कि तसई गांव में पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। यहां पहले भी मिट्टी की खुदाई में देव प्रतिमाएं मिल चुकी हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव का प्राचीन शिव मंदिर भी इसी तरह खुदाई में ही मिला था। सरपंच मुकेश चौहान का कहना है कि तसई गांव में अति प्राचीन शिव मंदिर भी मौजूद है। इसे पातालेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। ग्रामीण भूमिदत्त शर्मा ने बताया कि पातालेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर भी इसी तरह की खुदाई में ही मिला था। सन 1968 में  भूमिदत्त शर्मा के मकान की खुदाई में भी दुर्लभ मूर्तियां मिली थीं।

यह भी पढ़ें : Three Child Birth At Once Tonk : एक साथ तीन बच्चों की मां बनी फातिमा, टोंक में 15 दिन में ट्रिपलेट डिलीवरी का दूसरा मामला

यह भी पढ़ें : स्विमिंग पूल या लापरवाही? किसने ली राजस्थान यूनिवर्सिटी के 21 वर्षीय स्टूडेंट की जान? सवालों के घेरे में प्रशासन

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो