कामां में अंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने से लोगों में आक्रोश, CCTV में कैद हुई करतूत
Rajasthan News Deeg: डीग। जिले के कामां में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर विरोद जताया। हालांकि यह पूरा घटनाक्रम CCTV फुटेज में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस मूर्ति खंडित करने वाले की तलाश कर रही है।
अंबेडकर पार्क में बनी अंबेडकर प्रतिमा को किया खंडित
अंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने का यह मामला कामां थाना इलाके के जुरहरा रोड़ पर बने अंबेडकर पार्क का है। जहां बीती रात 2 बजकर 26 मिनट पर दो व्यक्ति पार्क में पहुंचे। उसमें से एक व्यक्ति पार्क के बाहर खड़ा रहा। दूसरा नकाबपोश व्यक्ति दीवार फांदकर पार्क के अंदर कूदा। जो प्रतिमा को खंडित कर भाग गया।(Rajasthan News Deeg)
लोगों ने पुलिस थाने पहुंच जताया आक्रोश
अंबेडकर पार्क में सुबह पहुंचे लोगों को प्रतिमा खंडित मिली, तो उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर विरोध जताया। हालांकि लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की है। मगर CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
22 अगस्त को भी हो चुकी ऐसी घटना
22 अगस्त को भी एक युवक ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर आरोपी को दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद प्रशासन ने पार्क में नई प्रतिमा लगवाई थी।(Rajasthan News Deeg)
#Deeg: कामां में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने पर बवाल!
कामां इलाके में एक बार फिर से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. यह घटना देर रात 2 बजकर 26 मिनट की है जो सीसीटीवी में भी कैद हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय… pic.twitter.com/cnwd7vfxve
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 9, 2024
पार्क में कैमरे तो लगे, जाल नहीं लगा
23 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश थे कि अंबेडकर पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए साथ ही प्रतिमा के चारों तरफ जाल लगाया जाए। प्रशासन की तरफ से पार्क में सीसीटीवी कैमरे तो लगवा दिए गए लेकिन, प्रतिमा के चारों तरफ जाल नहीं लगाया गया।
यह भी पढ़ें : Bundi News: घर वाले गए थे बाहर, पीछे से 30 लाख के जेवरात और 4 लाख नगदी को उड़ा ले गए चोर
.