• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar News : पॉक्सो एक्ट में तीन साल की सजा होने पर कोर्ट से भागा अपराधी गिरफ्तार

Alwar News :  अलवर। अलवर पुलिस ने कोर्ट कैंपस से भागे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी को पॉक्सो कोर्ट प्रथम ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में तीन साल की सजा दी थी। सजा सुनने के बाद...
featured-img

Alwar News :  अलवर। अलवर पुलिस ने कोर्ट कैंपस से भागे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी को पॉक्सो कोर्ट प्रथम ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में तीन साल की सजा दी थी। सजा सुनने के बाद बदमाश कोर्ट कैम्पस में भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था। उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को घर से किया गिरफ्तार

अलवर शहर कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा का कहना है कि फरार मुल्जिम मनीष को उसके अखैपुरा स्थित घर से पकड़ा गया है। पुलिस पिछले करीब 15 दिनों से इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि अपराधी घर आया है। इस सूचना के आधार पर मनीष के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

छेड़छाड़ पर हुई 3 साल की सजा

अलवर की पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में सजा सुनाई थी। पॉक्सो कोर्ट प्रथम ने आरोपी को तीन साल की सजा दी थी। जज का फैसला सुनने के बाद अपराधी कोर्ट कैंपस में भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था। अपराधी के अदालत से भागने के मामले में कोर्ट रीडर जयप्रकाश चौहान ने शहर कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी। मगर उसका सुराग नहीं लगा। अब उसे घर से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: चुरू में सीजन का अधिकतम 50.5 डिग्री तापमान दर्ज, IMD ने 08 जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

पहले भी कोर्ट कैंपस से भागे बदमाश

अलवर कोर्ट कैंपस से किसी अपराधी के भागने की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी अपराधी कोर्ट कैंपस से फरार हो चुके हैं। बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मिनी सचिवालय में शिफ्ट होने के बाद अदालत परिसर में पुलिसकर्मियों की संख्या कम हो गई है। इसी बात का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो जाते हैं। हालांकि पुलिस कोर्ट कैम्पस से पहले फरार हुए अपराधियों को भी पकड़ चुकी है और अब पॉक्सो कोर्ट से भागे इस मुजरिम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kota Heatstroke Death: पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने तापघात से मौत पर उठाए सवाल, कहा- मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार

यह भी पढ़ें : Sanchore News: सांचौर में नशा तस्करों के एक करोड़ के दो बंगले सीज, दोनों के खिलाफ 12 मामले दर्ज

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो