राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar News: वाहन मालिक VIP नंबर के लिए खर्च कर रहे लाखों रुपए, 009 की बोली तीन लाख पार पहुंची

Alwar News: अलवर। प्रदेश के अलवर जिले में वाहन मालिकों में स्टेट्स सिंबल का क्रेज बढ़ रहा है। लोगों में अब अपनी कार या अन्य वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने के लिए होड़ मची हुई है, इसके लिए लाखों...
02:49 PM Aug 13, 2024 IST | Asib Khan

Alwar News: अलवर। प्रदेश के अलवर जिले में वाहन मालिकों में स्टेट्स सिंबल का क्रेज बढ़ रहा है। लोगों में अब अपनी कार या अन्य वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेने के लिए होड़ मची हुई है, इसके लिए लाखों रुपए खर्च करने में भी पीछे नहीं हटते है। यही कारण है कि पिछले महीने परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के वीआईपी नंबरों की बोली में एक वाहन मालिक ने वीआईपी नंबर लेने के लिए 3 लाख से ज्यादा की राशि चुकाई।

वीआईपी नंबरों के लिए रहती है होड़

बता दें कि इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच सात बार वीआईपी वाहन नंबरों के लिए परिवहन विभाग की ओर से बोली लगाई गई। इनमें से वीआईपी नंबर आरजे02यूडी 0009 के लिए सबसे ज्यादा राशि 3 लाख 3 हजार की लगाई गई। अलवर परिवहन ऑफिस के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से वीआईपी नंबर की प्रक्रिया की जा रही है। जब शोरूम में व्यक्ति गाड़ी का रजिस्ट्रेशन के लिए जाता है तभी वह अपना नंबर वहां से पसंद कर सकता हैं।

पोर्टल पर दिखता है वीआईपी नंबर

वह वीआईपी पोर्टल पर दिख जाएगा। उस सीरीज के सभी नंबर पोर्टल पर दिखाई देंगे। उसमें से वाहन मालिक अपनी पसंद का नंबर ज्यादा राशि की बोली लगाकर ले सकता हैं। यदि एक ही नंबर के लिए दो लोगों द्वारा आवदेन किया जाता है तब उसके लिए लोगों की तरफ से बिड लगाई जाती है और यह बिड ऑनलाइन ही लगाई जाती है। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे वह वीआईपी नंबर मिल जाता है।

ऑनलाइन जमा होती है राशि

बता दें कि पोर्टल पर वीआईपी नंबरों की कीमत व्यक्ति को दिख जाती है। जिसे उसे ऑनलाइन ही जमा कराना होता है। आरटीओ सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 4 महीनों में सीरीज आरजे02सीके0111 की 1 लाख 53 हजार, आरजे02यूसी0011 की 1 लाख दो हजार, आरजे02सीजे0111 के लिए भी 1 लाख दो हजार, आरजे02यूसी0051 के लिए 1 लाख दो हजार, आरजे02यूसी7777 के लिए 1 लाख दो हजार, आरजे02सीएच0003 के लिए 1 लाख एक हजार राशि की बोली लगाई गई।

यह भी पढ़े- कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना पर प्रदेश में आक्रोश, हड़ताल पर गए डॉक्टर्स

Tonk News: कावड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बरसाए फूल, 5 साल बाद किया जलाभिषेक

Tags :
Alwar Newsalwar news in hindileatest news alwartransport departmentअलवर परिवहन विभागअलवर समाचारअलवर समाचार हिंदीपरिवहन विभाग
Next Article