• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar News: सरिस्का के बाघ ने बाहर निकल मचाया आतंक! 3 युवकों पर किया घायल...पगमार्क मिलने से इलाके में हड़कंप!

Alwar News: (प्रेम पाठक) सरिस्का के अलवर बफर रेंज का टाइगर एसटी-2303 एक बार फिर बाहर निकल गया और तिजारा क्षेत्र के दरबारपुर गांव में पहुंच गया। जहां गुरुवार सुबह 5 बजे एक युवक पर हमला कर दिया। हालांकि गनीमत रही...
featured-img

Alwar News: (प्रेम पाठक) सरिस्का के अलवर बफर रेंज का टाइगर एसटी-2303 एक बार फिर बाहर निकल गया और तिजारा क्षेत्र के दरबारपुर गांव में पहुंच गया। जहां गुरुवार सुबह 5 बजे एक युवक पर हमला कर दिया। हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान बाइक की रोशनी पड़ने पर टाइगर वहां से भाग गया, जिससे युवक की जान बच गई। टाइगर के हमले यहीं नहीं थमे और बाद में तीन और युवकों पर हमला कर दिया। जिससे तीनों युवक घायल हो गए।

लोगों में भय व्याप्त

टाइगर के हमले की सूचना पर दरबारपुर, अहीरबघोला और बासनी आदि गांवों के लोगों में भय व्याप्त है। ये लोग डर के साए में जीने को मजबूर हो गए है। वहीं बाघ के खतरे को देखते हुए दरबारपुर के स्कूल की छुट्टी भी करनी पड़ी। सुबह टाइगर के पगमार्क दरबारपुर गांव के सरकारी स्कूल एवं श्मसान स्थल के आसपास दिखाई दिए है।

पैदल चलते युवक पर मारा झपट्टा

दरअसल, टाइगर ने पैदल चल रहे एक युवक पर सुबह हमला कर दिया। बासनी गांव निवासी विकास कुमार सुबह ट्रेन से आया था। उसका भाई विकास को लेने बाइक से रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान विकास सड़क पर पैदल ही गांव के लिए निकल गया। सड़क पर बाघ ने युवक पर हमला कर दिया। हमले के दौरान ही विकास का भाई भी बाइक लेकर वहां पहुंच गया और बाइक की लाइट की रोशनी देखकर बाघ युवक को छोड़कर जंगल में भाग गया। टाइगर के हमले से विकास की एक हाथ पर घाव है और पीठ पर खरोंच आई हैं।

बाघ के हमले से 3 युवक घायल

बाद में टाइगर बाइक की रोशनी देखकर युवक को छोड़कर गांव दरबारपुर की ओर भाग गया। बाघ ने वहां पर तीन युवक सतीश, बीनू और महेंद्र पर हमला कर दिया और तीनों को घायल कर दिया। इनमें से सतीश को ज्यादा घाव हुए हैं। घायलों को मुंडावर से अलवर रेफर किया गया है।

स्कूल से बच्चों को भेजा घर

ग्राम पंचायत दरबारपुर के सरपंच वीर सिंह एवं ग्राम सचिव ने जन सूचना पत्र जारी कर टाइगर के हमले की पुष्टि की है। उन्होंने पत्र में कहा कि दरबारपुर के सरकारी स्कूल व श्मसान के पास टाइगर के पगमार्क मिलने की पुष्टि की है। जानमाल पर खतरों को देखते हुए लोगों से शाम के समय खेतों पर नहीं जाने की अपील की है। साथ ही दोपहिया वाहनों पर भी अकेले जाने से बचें। वहीं सरपंच वीरसिंह ने बताया कि टाइगर के कारण गांव के लोग डरे हुए है। सरकारी स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। बच्चों को गाड़ी में घर भेजा है। कपास के खेतों में टाइगर दिखा है। ग्रामीणों को खेतों से दूर किया गया है।

पहले भी यह बाघ पहुंच चुका रेवाड़ी

गौरतलब है कि करीब 7 महीने पहले भी यह टाइगर अलवर बफर रेंज से निकलकर रेवाड़ी तक पहुंच चुका है। उस समय भी टाइगर ने हमला कर ग्रामीण और वनकर्मियों को घायल कर दिया था। अब फिर से यह टाइगर बाहर निकल आया और तीन युवकों पर हमला कर उनको घायल कर दिया।

यह भी पढ़े- राजस्थान के इस शहर में 15 अगस्त को नहीं 14 अगस्त की आधी रात को फहराया जाता है तिरंगा, जानिए इतिहास...

स्वतंत्रता दिवस समारोह में नाराज होकर मंच से उतरे विधायक यूनुस खान, दर्शक दीर्घा में जनता के बीच जाकर बैठे, BJP नेता को मंच पर मिली जगह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो