राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक, राजस्थान के जवान नितेश यादव शहीद...चाचा भी नहीं रहे !

अलवर के CISF जवान नितेश यादव कश्मीर में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर आने के बाद उनके चाचा का भी निधन हो गया।
05:33 PM Jan 05, 2025 IST | Rajasthan First

Alwar News Rajasthan: राजस्थान के अलवर जिले में एक घर में दो लोगों की मौत की खबर सुन हर शख्स की आंख नम हो गईं। (Alwar News Rajasthan) दरअसल अलवर के नितेश यादव CRPF में कश्मीर में तैनात थे, जहां वह एक हादसे में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर गांव पहुंची, इसके कुछ देर बाद ही शहीद नितेश यादव के चाचा का भी निधन हो गया।

कश्मीर में खाई में गिरा ट्रक, जवान शहीद

जम्मू- कश्मीर में सेना के मूवमेंट के दौरान एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में CISF जवान नितेश यादव शहीद हो गए। नितेश हफ्ते भर पहले ही गांव में छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। यहां सेना के मूवमेंट के दौरान उनका ट्रक खाई में गिर गया, जिसकी वजह से नितेश यादव सहित चार जवान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर जैसे ही अलवर पहुंची, पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

शहादत की खबर आई...चाचा भी नहीं रहे

नितेश यादव की शहादत की खबर उनके पैतृक गांव पहुंची। इसके बाद ग्रामीण शहीद नितेश यादव अमर रहे के जयकारे लगाने लगे। शहीद के चाचा भी घर की छत पर खड़े होकर जयकारे लगा रहे थे। इस बीच अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वो छत से नीचे गिर गए। इस हादसे में शहीद के चाचा गंभीर घायल हो गए,  मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

एक ही घर में दो मौत...गांव गमगीन

अलवर के बहरोड के रिवाली गांव में एक ही घर में दो लोगों की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। चाचा- भतीजे के निधन की खबर सुनकर हर शख्स की आंख नम हो गईं, बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंचेगी। इसके बाद दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Hanumangarh: खून से सने कपड़ों में गांव में घूम रहा था हत्यारा...फिर हुआ खौफनाक खुलासा !

यह भी पढ़ें: Kota: वर्दी पहनकर आ...! हेड कांस्टेबल ने लताड़ा तो कांस्टेबल ने सिर पर दे मारा हथौड़ा

Tags :
Alwar News RajasthanBehror AlwarCISF soldier Nitish Yadav of Alwar martyred in KashmirRajasthan Newsअलवर न्यूज़कश्मीर में राजस्थान के जवान नितेश यादव शहीदराजस्थान न्यूज़
Next Article