सांसद ने एसपी को भेजा वीडियो! आरोप... मेरे घर के बाहर खुलेआम रिश्वत का खेल चल रहा! जाने क्या है मामला
Alwar News: भरतपुर सांसद संजना जाटव ने एक वीडियो के माध्यम से अलवर जिले के खेड़ली इलाके में पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने बताया कि उनके घर के सामने दिनदहाड़े पुलिस कर्मी ओवरलोड गाड़ियों से खुलेआम वसूली कर रहे हैं, और रिश्वत नहीं देने पर ड्राइवर्स के साथ मारपीट की जा रही है। (Alwar News)यह वीडियो सांसद ने एसपी संजीव नैन को भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। आरोपों के मुताबिक, यह पूरी वसूली का खेल पुलिस के कुछ सीनियर अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है। एसपी ने इस मामले की जांच कठूमर के सीओ को सौंप दी है।
पुलिसकर्मी कर रहे थे रिश्वत वसूली
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर खड़े ओवरलोड वाहनों से पुलिसकर्मी खुलेआम रिश्वत वसूल रहे थे। सांसद ने खुद अपनी आंखों से यह वसूली देखी और घटना का वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि जब वे पुलिस की जीप की तरफ बढ़ीं, तो पुलिसकर्मी वहां से भाग गए। इसके बाद, ट्रक ड्राइवरों ने खुलासा किया कि उनसे पैसे लिए जाते थे और न देने पर गाड़ियों को बंद करने की धमकी दी जाती थी।
सांसद ने एसपी को शिकायत और वीडियो भेजी
सांसद ने पीड़ित ड्राइवरों से शिकायत पत्र लिया और इसे एसपी संजीव नैन को भेजा। इसके साथ ही, घटना का वीडियो भी एसपी को भेजा। अलवर एसपी संजीव नैन ने बताया कि सांसद का फोन आने के बाद उन्होंने मामले की जांच की और संबंधित पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। हालांकि, पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्होंने किसी से फोन पर बात की थी और ड्राइवर ने अपना मोबाइल देकर बात कराई थी। फिर भी, एसपी ने मामले की जांच डीएसपी कठूमर को सौंप दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: “मां सरस्वती की तस्वीर”, उर्दू शब्दों ने मचाई खलबली! प्रधानाचार्य की मुश्किलें बढ़ी, जांच हुई शुरू!
यह भी पढ़ें: उदयपुर में पुलिस की गुंडागर्दी, प्रदर्शनकारियों पर बरसाए डंडे, महिला हुई बेहोश, SHO बोले- ‘जूते मारूंगा’
.