राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar News: कावड़ को छूने से आक्रोशित हुए कांवड़िए, युवक की पिटाई कर रोड किया जाम

Alwar News: अलवर। हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे दल के सदस्यों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कांवडियों के कावड़ पर एक व्यक्ति ने अचानक आकर हाथ लगा दिया। इससे कांवड़िए आक्रोशित हो...
04:05 PM Aug 01, 2024 IST | Asib Khan

Alwar News: अलवर। हरिद्वार से कावड़ लेकर आ रहे दल के सदस्यों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कांवडियों के कावड़ पर एक व्यक्ति ने अचानक आकर हाथ लगा दिया। इससे कांवड़िए आक्रोशित हो गए और उस व्यक्ति की पिटाई कर दी। कांवड़ियों ने पुलिस पर कांवड़ियों को सुरक्षा नहीं दे पाने का आरोप लगाते हुए सड़क को भी जाम कर दिया। बाद में कांवड़ियों ने युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। यह घटना अलवर के समीप चिरखाना में हुई। हालांकि युवक ने अपना नाम और पता नहीं बताया है।

हरिद्वारा से कांवड़ लेकर आ रहे थे कांवड़िए

बता दें कि हरिद्वार से कावड़ लेकर कांवड़िए आ रहे थे। वहीं कावड़ दल में शामिल अलवर निवासी हेमंत कुमार ने बताया कि हरिद्वार से कांवड़ लेकर दल अलवर आ रहा था। अचानक कांवड़ियों के दल के आगे एक युवक आ गया और कावड़ को हाथ लगाकर खंडित कर दिया। इसके बाद वह युवक भागने लगा। भागते हुए युवक को अन्य कांवड़ियों ने पकड़ लिया और टेल्को चौराहे के पास पुलिस के हवाले कर दिया। कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगाजल मंगाने की मांग की।

रास्ता किया जाम

युवक द्वारा कावड़ पर हाथ लगाने से कांवडिए नाराज हो गए और कहने लगे की कांवड़ खंडित हो गया है। इसके बाद आक्रोशित कांवडियों ने रास्ते को जाम कर दिया। कांवडियों ने इस दौरान पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त नहीं किए गए है। इस घटना से कांवड़ियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। बाद में पुलिस ने कांवडियों को समझाने का प्रयास किया और रास्ता खुलवाया। पकड़े गए युवक से पुलिस ने नाम व पता पूछा लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। मौजूद लोगों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है, इसलिए वह अपना नाम और पता नहीं बता पा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेगा हाइवे पर रोडवेज बस ने मारी टक्कर

मेगा हाइवे स्थित कलसाडा बाइपास के समीप रोडवेज बस ने दो कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना से आक्रोशित कावडियों ने रास्ता जाम कर दिया। बाद में कांवड़ियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मालाखेड़ा थाने का फोन नहीं उठ सका। इसके बाद कांवडिए खुद थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता जाम कर रहे कांवडियों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा समझाने के बाद कांवडियों और ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाया। उधर, मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा दने की मांग की है।

यह भी पढ़े- Alwar News: तीन जांच पहले से चल रही, अब क्लास में आराम फरमाने का शारीरिक शिक्षिका का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

Alwar Gangrape News: छत पर नहाती हुई नाबालिग बहन का बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया रेप, बाद में दो साथियों को भी बुलाया...

Tags :
Alwar Newsalwar news in hindialwar PoliceHindi Newskavad yatraleatest kavad yatra newsRajasthan Policeअलवर कावड़ यात्राअलवर समाचारकांवड़ यात्रा
Next Article