• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"बचाओ-बचाओ!" सड़क पर मदद को चीखता रहा.... 8 कुत्तों ने बेरहमी से काटा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

मासूम बच्चे हों या राहगीर, ये खूंखार जानवर कब किस पर हमला कर दें, कहा नहीं जा सकता।
featured-img

Alwar News: राजस्थान में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मासूम बच्चे हों या राहगीर, ये खूंखार जानवर कब किस पर हमला कर दें, कहा नहीं जा सकता। प्रशासन की लापरवाही और समाज की अनदेखी के चलते ये समस्या अब जानलेवा बन चुकी है। हाल ही में अलवर से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

अलवर में एक कॉलेज स्टूडेंट पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। 8 कुत्तों ने घेरकर पहले उसे सड़क पर गिराया और फिर जगह-जगह काट लिया। दर्द से तड़पते स्टूडेंट की चीखें गूंजती रहीं, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। (Alwar News)परिवार का आरोप है कि इस हमले के पीछे एक महिला सरकारी टीचर का हाथ है।

परिजनों के मुताबिक, यह टीचर रोज़ाना गली के आवारा कुत्तों को खाना खिलाती है, जिससे इलाके में इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि ये कुत्ते राह चलते लोगों पर हमला करने लगे हैं।

घटना शुक्रवार (7 मार्च) शाम करीब 6 बजे अलवर के जेके नगर इलाके में हुई। इसी तरह दो महीने पहले खैरथल में भी कुत्तों के हमले में 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसमें एक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया था। सवाल ये है कि आखिर कब तक लोग आवारा कुत्तों के आतंक का शिकार होते रहेंगे? और प्रशासन कब तक आंखें मूंदे रहेगा?

20 सेकेंड में दो-तीन बार हुआ हमला

फिजियोथेरेपी की छात्रा नव्या गुप्ता (18) शुक्रवार शाम घर के पास ही फोन पर बात कर रही थी। करीब 20 मीटर दूर एक महिला सरकारी टीचर 8 आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। अचानक, सभी कुत्ते नव्या की ओर दौड़ पड़े और उसे घेरकर हमला कर दिया। नव्या चीखती रही, खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने कपड़ों से पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया और काट लिया।

नव्या ने बताया कि उसके हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कुत्तों के दांत और पंजों के गहरे निशान पड़ गए हैं। उसने यह भी बताया कि झुंड ने रुक-रुककर दो-तीन बार हमला किया, जिससे वह पूरी तरह सहम गई है।

अब घर से बाहर निकलने से भी डर रही

नव्या के पिता मिट्ठन लाल गुप्ता ने कहा कि हमला इतना भयानक था कि अब नव्या घर से बाहर जाने में भी डर रही है। वह अपनी मां और पिता का हाथ पकड़कर बैठी रहती है। उसका 15 मार्च को प्रैक्टिकल एग्जाम है, लेकिन अब वह सदमे में है और घर से बाहर कदम रखने में हिचकिचा रही है।

परिवार का कहना है कि इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, क्योंकि एक महिला टीचर रोजाना इन्हें खाना खिलाती है। इस वजह से कुत्ते वहीं डेरा जमाए रहते हैं और अब हमलावर हो गए हैं। कुत्तों को पकड़ने की शिकायत कई बार नगर निगम से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

कुत्ते पहले भी कई लोगों पर कर चुके हैं हमला

स्थानीय पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि इस कॉलोनी में पहले भी कुत्तों के हमले हो चुके हैं। उन्होंने पुष्पा गुप्ता नाम की सरकारी टीचर पर आरोप लगाया, जो इन आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं और उनके पालन-पोषण की बात भी करती हैं।

यादव ने कहा कि यही कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं। नव्या तो मुश्किल से बची, अगर आसपास के लोग समय रहते कुत्तों को नहीं भगाते, तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता। घटना के वक्त सरकारी टीचर भी वहीं मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। नगर निगम को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘पाकिस्तान बवाल’! बयानबाजी के बीच नारेबाजी, स्पीकर ने कार्यवाही रोकने का दिया आदेश

यह भी पढ़ें:ब्रह्माकुमारीज…आध्यात्मिकता, शिक्षा और नारी सशक्तिकरण का अनोखा संगम, जो बदल रहा है दुनिया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो