राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

स्कूल में बवाल! महिला टीचर ने कहा... स्टाफ ने मारा थप्पड़, कॉलर पकड़कर घसीटा, पुलिस तक पहुंचा मामला

राजस्थान के अलवर जिले में शिक्षा के मंदिर को लेकर बवाल मच गया है।
02:26 PM Feb 12, 2025 IST | Rajesh Singhal

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में शिक्षा के मंदिर को लेकर बवाल मच गया है। डहलावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के बीच हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया। मामला सिर्फ बहसबाजी तक नहीं रुका, बल्कि एक महिला टीचर के साथ कथित रूप से गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई। घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, उन्होंने स्कूल पर तालाबंदी कर अपना विरोध जताया।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के डहलावास गांव में स्थित इस स्कूल में महिला शिक्षिका कविता शर्मा ने स्टाफ के कुछ सदस्यों पर दुर्व्यवहार और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। (Alwar News)उन्होंने अकबरपुर थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

घटना ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है, और अब लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुट गई है, जबकि ग्रामीणों के आक्रोश के चलते स्कूल का माहौल गरम बना हुआ है।

गाली-गलौज, थप्पड़ और बदसलूकी

पीड़ित शिक्षिका कविता शर्मा का कहना है कि वह डहलावास विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। सुबह प्रार्थना सभा के बाद वाइस प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ को प्रधानाचार्य की बैठक में बुलाया, जहां साजिश के तहत उन पर गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया। जब उन्होंने विरोध किया, तो वरिष्ठ अध्यापक योगेश यादव ने गाली-गलौज की, थप्पड़ मारा और कॉलर पकड़कर खींच लिया।

स्कूल में अनियमितताओं का भी आरोप

शिक्षिका कविता शर्मा का कहना है कि विद्यालय में कई अनियमितताएं होती रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में परीक्षा केंद्र पर नकल कराई जाती है और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके खिलाफ माहौल बनाया गया। प्रधानाचार्य सुनीता बाई, वाइस प्रिंसिपल गायत्री दिव्या, जादौन सोनू नरूका, शशि यादव और इंदिरा शर्मा ने उन्हें पकड़कर घसीटा और कक्षा से बाहर निकाल दिया। शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने इन अनियमितताओं की शिकायत पहले भी उच्च अधिकारियों से की थी, जिसके बाद से उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों ने विरोध में स्कूल का गेट बंद कर दिया था, जिसे समझाइश देकर खुलवाया गया। पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: "मंदिर भूली कांग्रेस, मदरसों पर मेहरबान? जोराराम कुमावत का बड़ा हमला, वोटबैंक राजनीति का सच उजागर!

यह भी पढ़ें: Rajasthan: डॉ.किरोड़ी मीणा ने भाजपा को दिया क्या जवाब ? फोन टेपिंग वाले बयान पर दी सफाई

Tags :
Alwar NewsAlwar News RajasthanBreaking News AlwarCrime in SchoolsRajasthan Education Department NewsRajasthan NewsSchool Staff MisconductTeacher Assault CaseWoman Teacher Harassmentअलवर न्यूज़महिला शिक्षिका प्रताड़नाराजस्थान न्यूज़शिक्षा विभाग न्यूज़शिक्षिका मारपीट मामला
Next Article