राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

हे भगवान ये कैसी सजा? मार्कर में स्याही नहीं भरवाने पर तीसरी क्लास के बच्चे को जड़ा थप्पड़...कान से बहने लगा खून

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल के टीचर ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ इतना तेज था की छात्र के कान से खून बहने लगा. वहीं घबराकर...
05:45 PM Jul 27, 2024 IST | Rajasthan First

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल के टीचर ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ इतना तेज था की छात्र के कान से खून बहने लगा. वहीं घबराकर स्कूल टीचर ने छात्र को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद छुट्टी के बाद जब छात्र घर पहुंचा तो परिजनों को इस घटना का पता लगा.

इसके बाद परिजन स्कूल प्रशासन से बातचीत करने पहुंचे, तो स्कूल स्टाफ ने परिजनों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए. अभी घायलों का अलवर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे को केवल डांट लगाई गई थी. बता दें कि पूरा मामला अलवर के मालाखेड़ा के नैथना गांव में उत्तम माध्यमिक स्कूल का है.

घटना के बाद पीड़ित के चचेरे भाई विनोद गुर्जर ने जानकारी दी कि 25 जुलाई को स्कूल के टीचर संजय कश्यप ने तीसरी क्लास के बच्चे को इसलिए पीटा कि वह मार्कर में स्याही भरवाकर नहीं लेकर आया था जिसके बाद उसके कान पर थप्पड़ मार गिए और उसके कान से खून बहने लगा. वहीं परिवार का आरोप है कि बच्चे के कान से खून आने के बाद भी उसे स्कूल में ही बैठाए रखा गया.

जान से मारने की भी दी धमकी

वहीं छात्र के परिजनों ने घटना के बाद बताया कि उसका लड़का दीपक नेथला क्षेत्र के उत्तम माध्यमिक विद्यालय की तीसरी क्लास में पढ़ता है जहां किसी बात को लेकर स्कूल के टीचर ने दीपक को थप्पड़ मार दिया और उसके कान से खून बहने लगा. वहीं कान से खून बहने के बाद भी टीचर ने दीपक को क्लास में बैठाए रखा और किसी को बताने पर जान से मारने तक की धमकी दी.

परिजनों को भी पीट दिया

वहीं छात्र के पिता ने घटना को लेकर बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही दीपक घर पहुंचा तो उसने स्कूल में घटित घटना की जानकारी दी और जब उसके पिता ने टीचर के पास फोन किया तो वह गाली गलौज करने लगा. इसके बाद परिजनों के साथ गांव के कुछ लोग टीचर संजय धीवर की शिकायत करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल के पास पहुंचे. प्रिंसिपल भी स्कूल में कार्यरत टीचर की साइड लेने लगा और ज्यादा बात होने पर संजय ने परिजन के थप्पड़ मार दिया. इसके बाद कुछ बाहरी लोग आए और परिजनों में ग्रामीणों पर लाठी, डंडे से वार करने लगे जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं घायलों को मालाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को अलवर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है.

 

 

Tags :
Alwaralwar child beatenAlwar Crime NewsAlwar Crime News in hindiAlwar Latest Newsalwar Policealwar rajasthan newsअलवरअलवर क्राइम न्यूज़अलवर न्यूज़अलवर पुलिसअलवर राजस्थानअलवर स्कूल
Next Article