अलवर में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के सारे दावे फेल! राजगढ़ में स्कूल का भवन जर्जर..तो बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं टीचर
Alwar News: राजस्थान में जहां भजनलाल सरकार की ओर से लंबे समय से स्कूलों के अच्छे भवन और पर्याप्त शिक्षकों के साथ बेहतर सुविधा देने के दावे किए जाते रहे हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है जहां अलवर जिले में वर्तमान में भी अनेक स्कूल बिना भवन और जर्जर बिल्डिंग में चल रहे हैं. सरकार के तमाम अच्छे भवनों के दावे के विपरीत जिले में 100 से ज्यादा स्कूलों के भवनों में बारिश का पानी टपकने से छात्र व शिक्षक परेशान हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में नवी बक्स का बाग का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की जहां सरकारी स्कूल का भवन जर्जर हालात में है.
वहीं इस कारण से सरकार ने भी इस स्कूल भवन को जर्जर घोषित कर जमींदोज करने के आदेश दिए हैं. अब यह स्कूल के पास में पिछले सत्र से किराए के भवन में स्कूल संचालित किया जा रहा है. हालांकि स्कूल प्रशासन का कहना है कि नवी बक्स का बाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए सुरक्षित भवन उपलब्ध कराने को लेकर पूर्व में कई बार प्रस्ताव बनाकर सरकार को भिजवाए गए लेकिन स्कूल को नया भवन मिलने के बजाय उसके पुराने जर्जर भवन को शिक्षा विभाग ने जर्जर घोषित कर दिया. वहीं सबसे खास बात यह कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने इस स्कूल को मतदान केन्द्र भी बनाया था.
#Alwar: दावों से उलट सरकारी स्कूल की सच्चाई!
राजस्थान में जहां भजनलाल सरकार की ओर से लंबे समय से स्कूलों के अच्छे भवन और पर्याप्त शिक्षकों के साथ बेहतर सुविधा देने के दावे किए जाते रहे हैं लेकिन हकीकत इसके उलट है जहां अलवर जिले में वर्तमान में भी अनेक स्कूल बिना भवन और जर्जर… pic.twitter.com/y5sDRL5bL6
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 7, 2024
सरकार के दावों के विपरीत घट गया नामांकन
सरकार की ओर से बेहतर सुविधा के चलते सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ने के दावे किए जाते रहे हैं लेकिन राजगढ़ कस्बे के नवी बक्स का बाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थिति उलट है यहां एक साल में बच्चों का नामांकन 70 से घटकर 60 रह गया. स्कूल में बच्चों का नामांकन घटने का बड़ा कारण पर्याप्त शिक्षक और बैठने के लिए पर्याप्त भवन का नहीं होना है. इस विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं इनमें भी एक शिक्षिका प्रधानाध्यापक का काम देखती हैं और बच्चों को पढ़ाती भी हैं. वहीं एक और शिक्षक हैं. इस स्कूल में कक्षा एक से 8 तक के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
बच्चों को बैठने को जगह नहीं, कैसे बढ़े नामांकन
विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रामनरेश मीणा ने बताया कि नवी बक्स का बाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त है. भवन में जगह-जगह बड़ी-बडी दरारें आ गई हैं जिस कारण यह विद्यालय ख्वासजी का बाग में किराए के भवन में विद्यालय संचालित किया जा रहा है. इस किराए के भवन में 2 छोटे कमरे व एक बरामदा और चौक है जहां एक जगह बच्चों को बैठाकर पढ़ाई करवाई जाती है. कारण है पर्याप्त शिक्षक और बच्चों को बैठने को जगह नहीं होने से एक ही जगह बिठाकर बच्चों की पढ़ाई करनी पड़ती है.
सीबीईओ रामगोपाल मीणा ने बताया कि नवी बक्स का बाग में विद्यालय भवन के जर्जर होने के कारण पास ही किराए के भवन में स्कूल संचालित किया जा रहा है. विभाग द्वारा आगामी व्यवस्था होने तक अध्ययन सुचारू रखने के लिए के लिए यह व्यवस्था की गई है. विभाग की ओर से नए भवन निर्माण के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है. विभागीय जेईएन त्रिलोक शर्मा ने बताया कि भवन के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है जहां विभाग के स्तर पर कार्यवाही की जाएगी.
.