• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मां की डांट पर 10 साल के बेटे ने उठाया खौफनाक कदम! घर के पास पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया

अलवर के राजगढ़ में मां द्वारा 10 साल के बेटे को डांटने से नाराज होकर बेटे ने खौफनाक कदम उठा लिया.
featured-img

Alwar News : राजस्थान के अलवर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 10 साल के छात्र ने मौत को गले लगा लिया. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र छठवीं कक्षा में पढ़ता था और मां के डांटने जैसी जरा सी बात पर उसने सुसाइड को अंजाम दे दिया.

घटनाक्रम के मुताबिक मां ने बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहे 10 साल के अपने बेटे को डांटा और इससे नाराज होकर बेटे ने इतना बड़ा खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि बच्चा डांटने से इतना नाराज हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाते में कोहराम मच गया. बता दें कि पूरी घटना सोमवार दोपहर में अलवर जिले की राजगढ़ इलाके की है.

मां की फटकार से नाराज था बेटा

घटना को लेकर राजगढ़ थाना ASI सूरजमल ने मीडिया को जानकारी दी है कि मां की फटकार के बाद बच्चा नाराज हो गया और पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक का नाम उदित था और वह धमरेड़ गांव में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करता था.

वहीं धमरेड़ में ही एक प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास में उदित का एडमिशन था. इधर घटना के बाद रविवार दोपहर टहला क्षेत्र के मांडलवास से उसकी मां को फोन पर जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि रविवार को ही फोन पर बुआ ने उदित के खेलने को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद मां ने उसे डांटा था.

मां ने कहा था- पढ़ाई पर ध्यान दो

बता दें कि मां ने अपने बेटे को फोन पर कहा था कि खेल-कूद छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान दो. इसके बाद सोमवार दोपहर वह बुआ के घर के पीछे सुनसान जगह गया और वहां एक पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे को फंदे से उतारा गया और राजगढ़ हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

वहीं मृतक के पिता ने कहा कि वह बात-बात पर गुस्सा हो जाता था जिसके बाद ही उसे बुआ के घर रखा था. जानकारी के मुताबिक मृतक उदित के पिता दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो