राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar Crime News: मामूली कहासुनी में शराबी ने युवक का चाकू से काटा गला, गंभीर हालत में जयपुर किया ​रैफर

Alwar Crime News: किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के नूर नगर में मामूली कहासुनी में एक युवक की जान (Alwar Crime News) पर बन आई। आपसी झगड़े में शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक के गले पर धारदार चाकू...
05:00 PM Aug 26, 2024 IST | Ritu Shaw

Alwar Crime News: किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के नूर नगर में मामूली कहासुनी में एक युवक की जान (Alwar Crime News) पर बन आई। आपसी झगड़े में शराब के नशे में एक युवक ने दूसरे युवक के गले पर धारदार चाकू से वार कर दिया, ​जिससे युवक लहूलुहान हो गया। घायल हालत में परिजन युवक को किशनगढ़बास अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन खून स्राव नहीं रुकने से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया। अलवर में भी इलाज के दौरान युवक के गले से खून नहीं रुकने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद युवक को जयपुर रैफर कर दिया।

यह है विवाद

नूर नगर निवासी घायल युवक के पिता नंदू ने बताया कि उसका बेटा रोहित जाटव घर से चक्की पर आटा लेने गया था। तभी वहां एक युवक शराब पीकर आया और रोहित जाटव से झगड़ा करने लगा। शराबी युवक ने रोहित के गले पर फ़नर वाले चाकू से वार कर दिया। वार भी इस तरह किया कि रोहित का गला पूरा कट गया और वह लहूलुहान हो गया। मौके पर खून अधिक बहने से रोहित को जिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने जयपुर रैफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़बास थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना स्थल का निरीक्षण कर कूड़े के ढेर से फ़नर को बरामद कर लिया। पुलिस को मौके पर खून पड़ा हुआ मिला। बाद में मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को दी गई। फिलहाल चाकू से हमले करने वाला युवक मौके से अभी फरार है, पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें: Nagaur News: जल्दबाजी ले लेती जान ! लूणी नदी की रपट पार करने की कोशिश में बहा युवक, लोगों ने बचाया

Tags :
Alwar Crime NewsAlwar Crime News in hindialwar news in hindiअलवर की खबरेंअलवर क्राइम न्यूज़अलवर न्यूज इन हिंदीशराबी ने चाकू से काटा युवक का गला
Next Article