राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar Crime News: पारिवारिक विवाद के चलते दो गुटों में हुई मारपीट, युवक की मौत

Alwar Crime News: अलवर। आज के इस कलयुग में कोई किसी का नहीं होता। कहते हैं एक पिता की अगर चार संतानें हैं तो चारों में अलग-अलग गुण होते हैं। एक शांत तो दूसरा तेज स्वभाव का होगा। परिवार में...
08:18 PM Jun 02, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Alwar Crime News: अलवर। आज के इस कलयुग में कोई किसी का नहीं होता। कहते हैं एक पिता की अगर चार संतानें हैं तो चारों में अलग-अलग गुण होते हैं। एक शांत तो दूसरा तेज स्वभाव का होगा। परिवार में किस बात पर विवाद हो जाए और नौबत मारपीट और हत्या तक पहुंच जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला अलवर से सामने आया है।

यहां के रैणी कस्बे थाना क्षेत्र में दो भाइयों में पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों परिवारों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तो कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। मारपीट में घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। (Alwar Crime News)

क्या है पूरा मामला

दरअसल, अलवर के सलोली गांव के निवासी हेमंत कुमार ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। उन्होंने रैणी थाना अधिकारी को बताया कि उसके पिता किशनलाल सैनी व भाई धर्मेंद्र सैनी घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे। तभी उनके पड़ोसी (परिवार के लोग) कृष्ण सैनी, खेमराज गीता देवी व पप्पी देवी हाथों में डंडे व कुल्हाड़ी लेकर आए। (Alwar Crime News)

उन्होंने पिता और भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी। किशनलाल पर उन लोगों ने कुल्हाड़ी से भी वार किया जिससे वह घायल हो गया। वहीं, इस झगड़े में धर्मेंद्र सैनी की मौत हो गई। बता दें कि धर्मेंद्र की शादी हाल ही में 16 मई को हुई थी। परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। (Alwar Crime News)

यह भी पढ़ें : Rajasthan Exit Poll: एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2 से 7 सीटें तक मिलने की संभावना, जानें कहां भाजपा को मिल सकती है शिकस्त?

जांच में जुटी पुलिस

मारपीट के बाद घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ लाया गया। यहां राजगढ़ पुलिस ने मामले को समझकर रैली पुलिस को सूचना दी। रैणी थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा राजगढ़ अस्पताल पहुंचीं और पूरे मामले को बारीकी से जाना।

थाना अधिकारी प्रेमलता वर्मा के मुताबिक, पारिवारिक झगड़े में एक युवक धर्मेंद्र की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि सलोली निवासी हेमंत कुमार ने पारिवारिक विवाद (Alwar Crime News) के चलते मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर बॉडी परिजनों को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election Barmer Seat : बाड़मेर- जैसलमेर सीट पर जाति बदलेंगी समीकरण या ट्रेंड रहेगा कायम ?

Tags :
Alwar Crime NewsAlwar NewsBreaking NewsCrime' NewsLatest NewsRajasthan NewsViral News
Next Article