विधानसभा में बांसवाड़ा की स्वच्छ परियोजना पर हंगामा, मंत्री बोले- 9 करोड़ की गड़बड़, ACB करेगी जांच
Banswara News: बांसवाड़ा। बांसवाड़ा की स्वच्छ परियोजना को लेकर विधानसभा सदन में जमकर हंगामा हुआ। बांसवाड़ा विधायक ने परियोजना के अधिकारी को हटाने पर आपत्ति जताई। नेता प्रतिपक्ष ने भी इसे गलत बताया। जिस पर मंत्री और विधायक के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद मंत्री ने कहा कि 9 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ सामने आने पर अधिकारी को हटाया है, अब इस मामले की जांच ACB करेगी।
विधायक ने पूछा- परियोजना अधिकारी क्यों हटाए?
विधानसभा में प्रश्नकाल में बांसवाड़ा के विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने स्वच्छ परियोजना के अधिकारी को कलेक्टर की ओर से हटाने और अन्य विभाग के अधिकारी को लगाने को लेकर सवाल किया। इस पर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बताया कि स्वच्छ परियोजना के तत्कालीन अधिकारी मुकेश पाटीदार के खिलाफ शिकायतें थीं, इसलिए उसे हटाया। आप जिस अफसर को लगाना चाहते थे, उसके खिलाफ भारी शिकायतें थीं।(Banswara News)
मंत्री बोले- 9 करोड़ की वित्तीय गड़बड़, ACB करेगी जांच
मंत्री के इस जवाब के बाद विधायक और मंत्री के बीच जमकर बहस हुई। विधायक ने कहा कि स्वच्छ संस्था में कई अफसर हैं, दूसरे विभाग से लगाने का क्या कारण है? इसके बाद मंत्री खराड़ी ने घोषणा की कि जनजाति विकास विभाग ने शिकायतों के बाद स्वच्छ परियोजना अधिकारी पाटीदार को हटाने के आदेश दिए। पाटीदार ने बिना अधिकार 9 करोड़ से ज्यादा की खरीद नियम विरुद्ध तरीके से की। करोड़ों का भुगतान कर दिया। अब इस मामले की ACB से जांच कराई जाएगी।
नेता प्रतिपक्ष बोले- कलेक्टर को हटाने का पावर नहीं
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस मामले में पूरक सवाल किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ परियोजना सरकार से संचालित NGO है। इसके विधान में उल्लेख है कि संस्था का निदेशक ही कर्मचारियों की सेवाएं जारी रखने या खत्म करने और ट्रांसफर-पोस्टिंग पर फैसला करेगा। इसके बावजूद जिला कलेक्टर ने किस अधिकार से अन्य विभाग के अधिकारी को लगा दिया? कलेक्टर को पावर नहीं थी। आप इसी तरह संविधान को कमजोर कर रहे हो।
यह भी पढ़ें : Bhilwara News: नाबालिग बेटा-बेटी को लेकर कुएं में कूदी मां, डूबने से तीनों की मौत, जानिए क्या है मामला...
यह भी पढ़ें : Jaipur News: गोवंश पर तेजाब डालने का मामला आया सामने, पूर्व सीएम की बहू ने बस्सी थाने में