• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Chandipura Virus : चांदीपुरा वायरस को लेकर बांसवाड़ा में अलर्ट, हर घर पर मेडिकल टीम की नजर

Banswara News : बांसवाड़ा। डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद बांसवाड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा संस्थानों को बच्चों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।...
featured-img

Banswara News : बांसवाड़ा। डूंगरपुर जिले में चांदीपुरा वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद बांसवाड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा संस्थानों को बच्चों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

CMHO ने स्वास्थ्य महकमे को किया अलर्ट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि गुजरात में चांदीपुरा वायरस की एंट्री और डूंगरपुर में इसके दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। चिकित्सा संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई बच्चा चांदीपुरा के लक्षणों से पीड़ित मिलता है, तो उसका सैंपल RNT मेडिकल कॉलेज उदयपुर भेजा जाए, जहां से पुणे लैब में भेजकर सैंपल की जांच होगी।

उदयपुर-डूंगरपुर में संदिग्ध मिलने पर बांसवाड़ा अलर्ट

गुजरात में कुछ दिन पहले चांदीपुरा वायरस के संक्रमण से मौत होने का मामला सामने आया था। राजस्थान में भी उदयपुर और डूंगरपुर में कुछ बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण मिले। हालांकि अभी तक इनकी पुष्टि नहीं हुई है। मगर वागड़ अंचल से गुजरात के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों का आना- जाना रहता हैं। जिसे देखते हुए बांसवाड़ा में अलर्ट जारी किया गया है। (Banswara News)

हर घर की निगरानी कर रहीं मेडिकल टीम

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि चांदीपुरा से बचाव के लिए जिले में भी उपाय किए जा रहे हैं। आशा सहयोगिनियों, ANM के जरिए बच्चों पर निगाह रखी जा रही है। कहीं भी संदिग्ध मिलता है तो उसके आसपास के 50 घरों में चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे करेगी। सर्वे में किसी बच्चे में आंशिक लक्षण भी देखे जाते हैं, तो उसका सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। जिले की सभी मेडिकल टीमों को हर घर में निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

संभागीय आयुक्त, कलेक्टर ने ली बैठक

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और कलेक्टर डाक्टर इंद्रजीत यादव ने भी शुक्रवार को बैठक लेकर चिकित्सा विभाग को चांदीपुरा वायरस को लेकर विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि बच्चों में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य परेशानी हो तो वह घर पर ही इलाज करने या भोपों के पास जाने की बजाय अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श लें।

यह भी पढ़ें : Lightning in Bhilwara: आकाशीय बिजली गिरने से मकान क्षतिग्रस्त, घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात, क्या इस्तीफा वापस ले सकते हैं किरोड़ी लाल?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो