राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Akshay Kumar Jolly LLB 3: अक्षय कुमार इस गांव की बेटियों के खाते में 14 साल तक डालेंगे रुपए, Jolly LLB 3 की शूटिंग के लिए क्यों खास है ये गांव?

Akshay Kumar Jolly LLB 3: अजमेर। बिजयनगर के पास देवमाली मसूदा गांव में 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने गांव की 500 लड़कियों के सुकन्या समृध्दि खाते में रूपए जमा करवाने का ऐलान किया...
10:31 PM May 19, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Akshay Kumar Jolly LLB 3: अजमेर। बिजयनगर के पास देवमाली मसूदा गांव में 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने गांव की 500 लड़कियों के सुकन्या समृध्दि खाते में रूपए जमा करवाने का ऐलान किया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि पीरू गुर्जर ने बताया कि एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Jolly LLB 3) ने 0 से 10 साल की उम्र की बालिकाओं के खाते में 1000 रूपए 14 साल तक जमा करवाएंगे। खिलाड़ी कुमार ने यह ऐलान 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म की मंदिर परिसर में शूटिंग के वक्त किया। उन्होंने लड़कियों को शिक्षित करने की अपील की और कहा कि गांव की लड़कियों में शिक्षा की कमी है।

अक्षय कुमार का जोरदार स्वागत

जब अक्षय कुमार Jolly LLB 3 की शूटिंग के लिए गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने अभिनेता (Akshay Kumar Jolly LLB 3) का मंदिर प्रांगण में साफा पहनाकर और भगवान देवनारायण की तस्वीर भेंट करके उनका स्वागत-सत्कार किया गया। इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर नरेन शाह सहित कई ग्रामीणजन मौके पर मौजूद रहे। मसूदा विधायक विरेंद्र सिंह कानावत ने भी अक्षय कुमार के इस गांव में शूटिंग करने के फैसले का स्वागत करते हुए अक्षय कुमार को धन्यवाद कहा। इस दौरान अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई।

देवमाली गांव की खासियत

बता दें कि देवमाली गांव की भी अपनी एक खासियत है। सरपंच प्रतिनिधि पीरू भाई गुर्जर ने बताया कि देवमाली मसूदा गांव में भगवान देवनारायण को दिए गए वचनों का पालन आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी कर रही है। भगवान देवनारायण के वंशज आज भी कच्चे मकानों में रहते हैं। वहीं गांव की पूरी जमीन भगवान देवनारायण के नाम दर्ज है। इसलिए इस गांव की पहचान पूरे देश में एक अलग तरह की है। (Akshay Kumar Jolly LLB 3)

यह भी पढ़े: भरतपुर राजपरिवार की लड़ाई पहुंची कोर्ट, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे पर लगाए ये आरोप

यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने जयपुर के दंपति पर बरसाई गोलियां, दोनों अस्पताल में भर्ती

Tags :
Ajmer NewsAkshay Kumar in AjmerAkshay Kumar Jolly LLB 3Breaking NewsDevmali Masuda VillageJolly LLB 3Latest NewsLord DevnarayanProducer Naren ShahSukanya Samriddhi Yojana
Next Article