राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer Water Logging: बारिश से जलमग्न अजमेर, जलभराव के कारण सड़कें और नीचली बस्तियां प्रभावित

Ajmer Water Logging: अजमेर में हाल की बारिश ने शहर की नीचली बस्तियों और प्रमुख सड़कों पर जलभराव का बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। विशेष रूप से आनासागर की पुरानी चौपाटी और पुष्कर रोड जैसे मुख्य मार्गों पर पानी...
02:53 PM Sep 08, 2024 IST | Ritu Shaw

Ajmer Water Logging: अजमेर में हाल की बारिश ने शहर की नीचली बस्तियों और प्रमुख सड़कों पर जलभराव का बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। विशेष रूप से आनासागर की पुरानी चौपाटी और पुष्कर रोड जैसे मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। इसके अतिरिक्त, नीचली बस्तियों की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है।

पुलिस और प्रशासन स्थिति को संभालने के लिए पूरी कोशिश में जुटी हुई है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बाढ़ बचाव टीमों को उच्च सतर्कता पर रखा गया है। प्रमुख सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात भारी हो गया है और गलियों में जाम लग रहा है। आनासागर और फायसागर झीलों से पानी की निकासी का काम जारी है।

अजमेर शहर में अब तक कुल 793.2 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि जिले की औसत वार्षिक बारिश 550 एमएम है। इस प्रकार, औसत से 243.2 एमएम अधिक बारिश हो चुकी है। जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शहर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश जारी किए। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त देशल दान, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सड़कों पर क्यों भर रहा है पानी?
Tags :
ajmer rain newsAjmer Water Loggingannasagar lakeRain waterअजमेर की खबरेंअजमेर में जलभराव
Next Article