राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स...पाकिस्तान से आए जायरीन, दोनों देशों में अमन-भाईचारे की मांगी दुआ

अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स में शामिल होने के लिए आज पाकिस्तान से भी जायरीन अजमेर पहुंचे हैं।
10:14 AM Jan 07, 2025 IST | Rajasthan First

Ajmer Sharif Urs Rajasthan: किशोर सोलंकी. राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह में 813वां उर्स चल रहा है। इस मौके पर आज सुबह पाकिस्तान से भी 89 जायरीन का जत्था अजमेर पहुंच गया है। (Ajmer Sharif Urs Rajasthan) चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से आए इस जत्थे में जायरीन के साथ पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारी भी शामिल हैं। यह जत्था सुबह करीब 3 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचा।

अजमेर शरीफ उर्स में पाक के जायरीन

अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स के मौके पर पाकिस्तान से भी जायरीन आए हैं, अजमेर पहुंचने पर पाकिस्तान से आए जायरीन की गहनता से जांच की गई। इसके कड़ी सुरक्षा के बीच इन्हें रोडवेजबसों से गर्ल्स स्कूल में बने विश्राम गृह तक पहुंचाया गया। प्रशासन ने जायरीन के ठहरने के लिए यहां पर विशेष इंतजाम किए हैं। सुरक्षा बलों ने भी पूरे रूट और उनके ठहरने के स्थान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है, जिससे जायरीन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

जायरीन ने सुविधाओं पर जताई खुशी

पाकिस्तान से आए जायरीन में अजमेर में भारत सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भाईचारे को बढ़ाने और संबंधों को सुधारने के लिए वह विशेष रूप से दुआ करेंगे। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर सजदा करने आए जायरीन के चेहरों पर ख्वाजा के दर पर आने की खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा किए गए इंतजामों को माकूल बताया।

उर्स को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट

अजमेर शरीफ दरगाह में उर्स के आयोजन को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। उर्स के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस, प्रशासन और दरगाह कमेटी आपसी समन्वय से जायरीन की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: HMPV वायरस का भारत में बढ़ता संक्रमण!, अब तक छह मामले आए सामने

यह भी पढ़ें: गहलोत पर राठौड़ का बयान! काम हो रहा है, लेकिन भ्रम पैदा करना उनका काम; जानें क्या बोले

Tags :
Ajmer NewsAjmer Sharif Dargahajmer sharif dargah newsAjmer Sharif Urs RajasthanRajasthan Newsअजमेर न्यूजअजमेर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीनअजमेर शरीफ दरगाह उर्सराजस्थान न्यूज़
Next Article