Ajmer: अजमेर दरगाह या शिव मंदिर ! अजमेर कोर्ट में सुनवाई आज, विष्णु गुप्ता को क्या आशंका?
Ajmer Sharif Dargah Rajasthan: राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह है या शिव मंदिर? इस मामले में आज अजमेर की अदालत सुनवाई करेगी। (Ajmer Sharif Dargah Rajasthan) आज दोपहर सुनवाई का समय मुकर्रर किया गया है। मगर इससे पहले अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता चर्चा में आ गए हैं। विष्णु गुप्ता ने कोर्ट से केस से संबंधित लोगों को ही कोर्ट कैम्पस में आने देने की अपील की है।
अजमेर दरगाह को लेकर सुनवाई आज
अजमेर शरीफ दरगाह है या शिव मंदिर? इसको लेकर अजमेर की अदालत में आज सुनवाई होगी। विष्णु गुप्ता की ओर से अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। इस मामले में अजमेर की सिविल कोर्ट पहले ही अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को नोटिस भेज चुकी है। आज अदालत दरगाह कमेटी की ओर से वाद की क्षेत्राधिकारिता को चुनौती देने वाली अर्जी सहित अंजुमन और अन्य लोगों के पक्षकार बनने संबंधी अर्जी पर सुनवाई करेगी।
विष्णु गुप्ता ने जताई क्या आशंका?
अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा विष्णु गुप्ता की ओर से किया गया है। इस बीच इस मामले में आज सुनवाई से पहले विष्णु गुप्ता की ओर से सिविल कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर जान के खतरे की आशंका जताई गई है। इस प्रार्थना पत्र में अदालत से कोर्ट कैम्पस में उन्हीं लोगों को आने देने की इजाजत देने की प्रार्थना अपील की गई है, जो लोग इस केस से संबंधित हैं।
अजमेर शरीफ दरगाह पर क्या विवाद?
अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। विष्णु गुप्ता ने कुछ किताबों के हवाले से यह दावा किया और दरगाह में ASI से सर्वे करवाने की मांग की है। विष्णु गुप्ता का कहना है कि ASI के सर्वे से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, इससे सब क्लियर हो जाएगा। इधर, दूसरे पक्ष का कहना है कि इस याचिका का कोई वजूद नहीं है, हम इसे खारिज करने की मांग कर रहे हैं।
(अजमेर से किशोर सोलंकी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Kota: '...वरना कोटा तकलीफ में आ जाएगा' कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड पर क्या बोले प्रहलाद गुंजल?
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में ED की रेड...पूर्व विधायक बलजीत यादव के घर-दफ्तर पर सर्च जारी