Rajasthan: अजमेर शरीफ दरगाह या मंदिर ? अब महाराणा प्रताप सेना ने दायर करेगी याचिका
Ajmer Sharif Dargah: राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर के दावे से उपजा विवाद लगातार बढ़ रहा है। (Ajmer Sharif Dargah) अब इस मामले में महाराणा प्रताप सेना भी अदालत में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज अजमेर पहुंचे। उनका कहना है कि अजमेर शरीफ दरगाह है या शिव मंदिर है? इसका सर्वे कराने के लिए जिला कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।
महाराणा प्रताप सेना भी दायर करेगी याचिका
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे विवाद खत्म भी नहीं हुआ कि अब अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। हिंदू सेना की ओर से अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है। इस बीच हिंदू सेना के बाद अब महाराणा प्रताप सेना भी इस मामले में अजमेर जिला अदालत में याचिका दायर करेगी। इसके लिए महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष उदयलाल अजमेर पहुंचे।
महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी पहुंचे अजमेर
महाराणा प्रताप सेना राजस्थान की ओर से बताया गया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वकील के जरिए अजमेर जिला न्यायालय में याचिका दायर करेंगे। जिससे सर्वे करवाकर यह पता लगाया जा सके कि अजमेर दरगाह हिंदू मंदिर है या दरगाह? महाराणा प्रताप सेना के प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि देश में मुगलकाल में औरंगजेब सहित अन्य मुगल शासकों ने कई हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण करवाया था। वह इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी पेश करेंगे।
क्या है अजमेर दरगाह में मंदिर का दावा?
अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर पिछले दिनों हिंदू सेना की ओर से अजमेर की अदालत में याचिका दायर की गई थी। जिसमें दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया। इसके साथ ही दरगाह का ASI से सर्वे कराने की मांग की गई। इसे लेकर दो किताबों में किए गए दावों को आधार बनाया गया। अब इस मामले में अजमेर की अदालत 20 दिसंबर को सुनवाई करेगी। मगर इससे पहले इस मुद्दे पर देशभर में सियासत गर्मा गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा से धमकी, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया- 'गर्दन उड़ जाएगी, ज्यादा फड़फड़ाओ मत
यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कांग्रेस को दी बड़ी सलाह! 'मुस्लिम लीग अपना नाम रखे!'