Ajmer: अजमेर दरगाह में किया मंदिर का दावा...कृष्ण जन्मभूमि केस में पक्षकार ! आखिर कौन हैं विष्णु गुप्ता?
Ajmer Sharif Dargah: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर अभी तक बवाल मचा हुआ है। इस बीच अब राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर विवाद छिड़ गया है।(Ajmer Sharif Dargah) अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। अब इस मामले में 20 दिसंबर को अदालत में सुनवाई होनी है। इस बीच सवाल उठ रहा है कि अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किसने किया है और यह शख्स कौन है ?
अजमेर दरगाह में मंदिर का किसने किया दावा ?
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। इस मामले में अजमेर की सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई है। अजमेर की अदालत ने इस याचिका को सुनवाई योग्य माना है और संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजे हैं। अब अदालत इस मामले में 20 दिसंबर को अगली सुनवाई करने जा रही है। अजमेर शरीफ दरगाह में हिंदू मंदिर के दावे वाली यह याचिका हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की है।
दरगाह में मंदिर का दावा...कौन हैं विष्णु गुप्ता ?
अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। विष्णु गुप्ता ने दो किताबों के आधार पर अजमेर दरगाह में शिव मंदिर का दावा किया है और ASI से सर्वे कराने की मांग की है। विष्णु गुप्ता उत्तरप्रदेश के मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि केस में भी पक्षकार हैं, जिसे लेकर पिछले दिनों तीन कारतूस के साथ उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। इस पत्र में विष्णु गुप्ता को कृष्ण जन्मभूमि पर दायर केस वापस लेने को धमकाया गया। विष्णु गुप्ता राम मंदिर सहित अन्य मुद्दों पर नफरती भाषण देने वालों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर कर चुके हैं।
केजरीवाल के खिलाफ पहुंचे थे हाईकोर्ट
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी विष्णु गुप्ता याचिका दायर कर चुके हैं। विष्णु गुप्ता ने शराब नीति घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया और पद से हटना या नहीं हटना केजरीवाल का निजी फैसला बता दिया।
यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह में शिव मंदिर! 2 साल की रिसर्च, एक किताब...और दावा, यहां समझें A टू Z कहानी
यह भी पढ़ें: Ajmer Dargah: 'कई महाराजा-शहंशाह आए और चले गए...'अजमेर दरगाह पर घमासान, क्या बोले औवेसी और ख्वाजा के