राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Ajmer News: इस मंदिर में भगवान शिव के सामने श्रद्धालु लगाते है अर्जी, 125 साल पुराना है मंदिर

Ajmer News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक महादेव मंदिर है। यह महादेव मंदिर रामनगर स्थित आयुर्वेद रसायनशाला में है। इसे अर्जी वाले महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, जो कि 100 से 125 साल पुराना...
02:49 PM Jul 31, 2024 IST | Asib Khan

Ajmer News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक महादेव मंदिर है। यह महादेव मंदिर रामनगर स्थित आयुर्वेद रसायनशाला में है। इसे अर्जी वाले महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, जो कि 100 से 125 साल पुराना बताया जाता है। ऐसा कहां जाता है कि इस मंदिर पर जिसके मन में जो अरदास रहती है, उसे पर्ची में लिखकर महादेव के चरणों में चढ़ाते है जो पूरी होती है। सोमवार के दिन अर्जी लगाई जाती है वैसे आम दिन भी अर्जी लगाई जाती है। कई श्रद्धालु ऐसे है जो इस मंदिर में 30-40 साल से आ रहे है और अपनी अर्जी महादेव के चरणों में चढ़ाते है।

मंदिर में शॉर्ट्स और हाफ पेंट पर रोक

इस मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए एक नियम है। मंदिर के अंदर छोटे कपड़ों में प्रवेश वर्जित किया गया है। मंदिर में काफी समय से इस नियम को लागू किया गया है। मंदिर के संचालक ज्ञान प्रकाश कटारिया के अनुसार मंदिर में छोटे कपड़े पहन कर आने पर पाबंदी है।

काफी प्रसिद्ध है मंदिर

अजमेर का यह अर्जी वाले महादेव मंदिर काफी प्रसिद्ध है। यहां पर अजमेर ही नहीं बल्कि अपनी कामना लेकर अजमेर के बाहर के भी श्रद्धालु आते है। अर्जी वाले महादेव मंदिर में श्रद्धालु अपनी महादेव के चरणों में अपनी अर्जी लगाने आते है। देश के कई इलाकों से यहां पर श्रद्धालु आते है और अपनी अर्जी लगाते है।

मंदिर में होता है अनूठा श्रृंगार

वहीं मंदिर में अनूठा श्रृंगार भी किया जाता है। इस समय सावन माह चल रहा है तो अर्जी वाले महादेव मंदिर में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला लगा रहता है। वहीं सोमवार को विशेष आयोजन मंदिर में किया जाता है। जहां अर्जी वाले महादेव के मंदिर पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो जाती है। सभी अपनी अर्जी में अपनी अरदास लिखकर भोले भगवान को पेश करते हैं। उनकी अर्जी पर सुनवाई होते ही वे भगवान के प्रसाद चढ़ाते हैं।

यह भी पढ़े- Ajmer Crime News: पहले मां को बनाया हवस का शिकार, फिर नाबालिग बेटी की लूटी इज्जत, जानिए क्या है मामला

Bundi Crime News: इंडिया बुलाकर विदेशी महिला से युवक ने जयपुर-अजमेर में किया रेप, फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती

Tags :
Ajmer Newsajmer news in hindiajmer news todaySawan MonthSawan Month 2024अजमेर समाचारअर्जी वाले महादेवअर्जी वाले महादेव की कहानीशिवालयसावान माह
Next Article