• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer: विवादों में बिस्मिल की महफिल ! रात 11.30 बजे तक बजता रहा DJ, छलके जाम

अजमेर में बिस्मिल की महफिल कार्यक्रम विवादों में घिर गया है। कार्यक्रम में देर रात तक DJ बजाने और शराब परोसने के आरोप लगे हैं।
featured-img

Ajmer News: अजमेर। अजमेर में बिस्मिल की महफिल विवादों में घिर गई है। यहां रविवार रात निजी समारोह स्थल पर बिस्मिल की महफिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (Ajmer News) आरोप है कि नियम अनुसार रात 10बजे तक ही DJ साउंड बजाया जा सकता है, मगर यहां रात 11.30 बजे तक बजता रहा। इसके साथ ही महफिल में शराब पार्टी की बात भी सामने आई है।

रात 10 की जगह 11.30 बजे तक बजाया DJ !

अजमेर में बिस्मिल की महफ़िल कार्यक्रम एक निजी समारोह स्थल पर रात 10 बजे बाद शुरू हुआ। जबकि आमतौर पर अन्य किसी भी आयोजन में प्रशासन नियमों का हवाला देकर रात 10 बजे ही साउंड सिस्टम बंद करवा देता है। मगर आरोप है कि यहां पर रात 11.30 बजे तक DJ साउंड चलता रहा, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

महफिल में खूब छलके जाम !

इस कार्यक्रम में शराब पार्टी का आरोप भी लगा है। बताया जा रहा है कि महफिल में आए मेहमानों के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गईं थीं। इन सभी टेबल पर बीयर और शराब की बोतलें रखी नजर आईं। इसको लेकर भी विवाद खड़ा हो रहा है। अब लोगों में इस बात की चर्चा है कि किसके कहने पर प्रशासन यह सब मूकदर्शक बनकर देखता रहा।

इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर ABVP की ओर से ज्ञापन देकर प्रशासन को चेताया भी गया था। अब कार्यक्रम की तस्वीरें सामने आने के बाद यह कार्यक्रम विवादों में घिरता दिख रहा है। मगर अभी तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इसे लेकर भी लोगों में चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें:Tonk: देवली-उनियारा उप चुनाव के सियासी रंग ! निर्दलीय प्रत्याशी ने मतगणना तक नंगे पैर रहने की ली कसम

यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीणा की बगावत का राज खुला! डोटासरा का बड़ा खुलासा...जानें पूरा सच!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो