राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

रेप केस पर सुलग उठा बिजयनगर! पुलिस और SIT की भूमिका पर सवाल, CBI जांच के लिए आंदोलन तेज

राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर में इंसाफ की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर पिछले 36 दिनों से शहर में..
02:41 PM Mar 22, 2025 IST | Rajesh Singhal

Ajmer News: राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर में इंसाफ की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रेप और ब्लैकमेल कांड को लेकर पिछले 36 दिनों से शहर में गुस्सा और विरोध जारी है। (Ajmer News)लेकिन अब शनिवार को माहौल और गरमा गया जब हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर पूरे बाजार को बंद करा दिया। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखकर इस विरोध का समर्थन किया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है – जांच CBI को सौंपी जाए, नहीं तो आंदोलन और बड़ा होगा!

अब कमान आईपीएस अभिषेक के हाथ

इस हाई-प्रोफाइल केस में DIG ओमप्रकाश ने बड़ा बदलाव किया। अब इस मामले की जांच IPS अभिषेक अंदासु को सौंपी गई है, जो साइबर क्राइम और हाई-प्रोफाइल केस सॉल्व करने में माहिर माने जाते हैं। इससे पहले एडिशनल एसपी अभय कमांड नेम सिंह इस मामले की अगुवाई कर रहे थे, लेकिन अब जांच की रणनीति पूरी तरह बदलेगी।

अब तक पुलिस 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 11 बालिग जेल में बंद हैं और 5 नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है। SIT अब 10 और संदिग्धों को ट्रैक कर रही है, जिन पर इस ब्लैकमेलिंग गैंग से जुड़े होने का शक है। इसके अलावा, प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली पीड़ित छात्राओं के बयान भी रिकॉर्ड किए जा रहे हैं।

 "हर कड़ी को जोड़कर करेंगे बड़ा खुलासा!" 

नए SIT प्रभारी IPS अभिषेक अंदासु ने कहा... "हम इस केस में सभी एंगल्स से जांच कर रहे हैं। हर कड़ी को जोड़ा जाएगा और अगर किसी बड़े नेटवर्क की साजिश नजर आई, तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। अगर पहले हुई जांच में कोई खामी रही होगी, तो उसे भी सुधारा जाएगा।"

इस सनसनीखेज केस का खुलासा 15 फरवरी को हुआ, जब एक नाबालिग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एक और नाबालिग ने हिम्मत जुटाकर अपनी कहानी बताई। फिर तीन लड़कियों के परिजनों ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों ने स्कूल की छात्राओं के साथ रेप किया, अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल खेला।

यही नहीं, लड़कियों को जबरन कलमा पढ़वाने, रोजा रखने और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने की बात भी सामने आई। पुलिस ने इस मामले में POCSO एक्ट और कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या अब CBI जांच होगी? 

बढ़ते विरोध और सुलगते माहौल के बीच अब प्रशासन पर CBI जांच कराने का दबाव बढ़ता जा रहा है। हिंदू संगठनों ने साफ कह दिया है कि अगर मामले को जल्द CBI को नहीं सौंपा गया, तो आंदोलन और बड़ा होगा।

अब सबकी नजरें प्रशासन और SIT पर हैं... क्या नए SIT प्रभारी इस केस में कोई बड़ा खुलासा करेंगे? क्या CBI जांच को मंजूरी मिलेगी? क्या पीड़ितों को जल्द इंसाफ मिलेगा?

यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही? बेल्ट लहराते युवकों का वीडियो वायरल, अपराधियों के हौसले बुलंद

यह भी पढ़ें: SI पेपर लीक का गहरा राज !पुलिस लाइन में तैनात मास्टरमाइंड की साली फरार, क्या किसी बड़े नाम की सुरक्षा?

Tags :
Ajmer hindu protestAjmer Market ClosedAjmer Newsajmer news in hindiAjmer News Rajasthanajmer news todayAjmer rajasthan crime newsBijaynagar Blackmail CaseCBI Investigation AjmerRajasthan Crime NewsSIT probeअजमेर अपराध समाचारअजमेर समाचारएसआईटी जांचबिजयनगर केस में अजमेर बंदबिजयनगर ब्लैकमेल- रेप कांडबिजयनगर ब्लैकमेलिंग केसबिजयनगर रेप कांडराजस्थान क्राइम न्यूज़सीबीआई जांच की मांगहिंदू संघर्ष समिति
Next Article