राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

ब्यावर में बवाल! जयपुर कूच की तैयारी, 22 मार्च से बिजयनगर रहेगा अनिश्चितकालीन बंद, माहौल गरमाया

बिजयनगर में लव जिहाद और नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों पर हिंदू समाज का गुस्सा अब ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ा है। सरकार और प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ अब समाज ने आर...पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
01:35 PM Mar 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Ajmer News: बिजयनगर में लव जिहाद और नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों पर हिंदू समाज का गुस्सा अब ज्वालामुखी की तरह फूट पड़ा है। सरकार और प्रशासन की चुप्पी के खिलाफ अब समाज ने आर...पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। (Ajmer News) हिंदू संगठनों ने 22 मार्च से बिजयनगर को अनिश्चितकालीन बंद करने की घोषणा कर दी है। यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ महासंग्राम है।

जयपुर कूच की तैयारी...

अब हिंदू समाज सरकार को सीधी चुनौती देने की तैयारी में है। जयपुर कूच की रणनीति तैयार हो चुकी है और हजारों लोग राजस्थान की राजधानी में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। बंद का असर सिर्फ बिजयनगर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे राज्य में यह आंदोलन आग की तरह फैलेगा।

 प्रशासन अपराधियों को बचा रहा?

समाज के नेताओं ने SIT की जांच को पूरी तरह से पक्षपाती और निष्प्रभावी बताया है। एडवोकेट गोविंद नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आरोप लगाया गया कि पुलिस अपराधियों को बचाने में जुटी है और पीड़ित परिवारों पर दबाव डाल रही है। 5 मार्च को गठित हुई SIT अब तक केवल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है, जिनमें 9 मुस्लिम और 2 हिंदू युवक शामिल हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि मुख्य अपराधी अब भी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? क्या प्रशासन किसी बड़े षड्यंत्र को छिपाने की कोशिश कर रहा है?

 जयपुर में बड़ा आंदोलन!

समाज के वरिष्ठ नेताओं ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द कठोर कदम नहीं उठाए, तो यह आंदोलन पूरे राजस्थान में फैल जाएगा। हिंदू समाज ने चेतावनी दी है कि अब यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि अस्तित्व की लड़ाई है। सरकार को तय करना होगा – वह न्याय देगी या फिर जनता का आक्रोश सड़कों पर दिखेगा!

 

यह भी पढ़ें:  अजमेर में खतरनाक खेल! लड़कियों को दोस्ती के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल… आखिर कौन है इसका मास्टरमाइंड?

यह भी पढ़ें: अजमेर में फिर वही कांड! गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का खेल, छात्राएं बनीं शिकार, क्या होगा अब?

Tags :
22 March BandhAjmer Crime newsAjmer Crime News RajasthanAjmer Newsajmer news in hindiAjmer News RajasthanBijaynagar ProtestBreaking News AjmerCrime news rajasthanHindu organizations protest JaipurHindu Society AgitationLove Jihad Case RajasthanLove Jihad ControversyPolice Investigation NewsRajasthan Latest NewsRajasthan News todayRajasthan SIT InvestigationRape Case Protestअजमेर में लव जिहाद विवादराजस्थान में लव जिहाद विवादलव जिहाद विवाद
Next Article