राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Lakshya Chechani Shiv Tandav: छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि, 5 साल के लक्ष्य से सुनिए शिव तांडव स्त्रोत

Ajmer Lakshya Chechani Shiv Tandav Stotram अजमेर: राजस्थान के अजमेर के रहने वाले 5 साल के लक्ष्य चेचाणी ने शिव तांडव स्त्रोत के कठिन श्लोक याद कर अपना नाम इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। लक्ष्य ने अपने...
11:07 AM Jul 09, 2024 IST | Amit Jha

Ajmer Lakshya Chechani Shiv Tandav Stotram अजमेर: राजस्थान के अजमेर के रहने वाले 5 साल के लक्ष्य चेचाणी ने शिव तांडव स्त्रोत के कठिन श्लोक याद कर अपना नाम इंटरनेशनल बुक रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। लक्ष्य ने अपने माता-पिता को शिव तांडव स्त्रोत पढ़ते सुना तो उसे कुछ श्लोक याद हो गए। इसके बाद छोटी सी उम्र में इस कठिन श्लोक को याद करने लगा।

छोटी उम्र में लक्ष्य के नाम बड़ा रिकॉर्ड

5 साल के बच्चे लक्ष्य चेचाणी ने शिव तांडव स्त्रोत के श्लोक (Ajmer Lakshya Chechani Shiv Tandav Strotam ) को याद कर अपना इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। बच्चे ने अपने माता-पिता को पढ़ते सुना तो उसे कुछ श्लोक याद आ गए इसके बाद वह फोन से धीरे-धीरे प्रयास करने लगा, लक्ष्य ने अपनी मां के जन्मदिन पर उसे सुनाया तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं लक्ष्य के पिता

लक्ष्य के पिता राजन चेचाणी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और मां अमिता चेचाणी गृहिणी हैं। लक्ष्य ने 5 साल 2 महीने 27 दिन की उम्र में  शिव तांडव स्त्रोत के श्लोक याद कर एक नया विश्व रिकॉर्ड (Ajmer Lakshya Chechani Shiv Tandav Stotram) बनाया है। पिछला रिकॉर्ड 5 साल 3 महीने 10 दिन के बच्चे के नाम था, जिसे लक्ष्य ने तोड़ दिया है। अब लक्ष्य का नाम इंटरनेशनल बुक्स रिकॉर्ड्स (International Book of Records) में भी दर्ज किया गया है।

अब महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम् सीख रहा लक्ष्य

बता दें कि लक्ष्य अजमेर के एक निजी स्कूल में कक्षा यूकेजी का छात्र है। वह अजमेर के अलकनंदा कॉलोनी में रहता है। लक्ष्य मूलतः भीलवाड़ा के आर के कॉलोनी का रहने वाला है। लक्ष्य की माता के अनुसार लक्ष्य अब महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम् सीख रहा है।

ये भी पढ़ें: Nagaur : 500 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे की SIT से क्यों जांच कराना चाहते सांसद बेनीवाल ?

ये भी पढ़ें: Congress Shadow Cabinet: क्या राजस्थान में कांग्रेस की शैडो कैबिनेट बढ़ाएगी भजनलाल सरकार की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Tags :
Ajmer Lakshya Chechaniajmer latest newsAjmer Newschartered accountantInternational Book of RecordsLakshya ChechaniLakshya Chechani Shiv Tandavmahishasura mardini stotramRajasthan Latest NewsRajasthan NewsShiv Tandav Strotamइंटरनेशनल बुक्स रिकॉर्ड्सशिव तांडव स्त्रोत
Next Article