अजमेर में नापाक करतूत! 40 साल पुराने मंदिर में तोड़ दी मूर्तियां, पुलिस बोली- धूमधाम से करेंगे मूर्ति की स्थापना
Ajmer Hanuman Temple News अजमेर। अजमेर जिले के नसीराबाद में असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और घटना की जांच शुरू हो गई है। उधर घटना से आक्रोशित लोग जो सुबह से धरने पर बैठ गए थे। उन्हें पुलिस ने मना लिया है। धरना खत्म हो गई है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल घटना नसीराबाद सिटी थाना क्षेत्र स्थित हनुमान चौक पर बने मंदिर में घटी । जहां अजमेर के सदर बाजार हनुमान चौक पर स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा टूटी हुई पाई जाने पर लोगों गुस्सा जताया औऱ बड़ी संख्या में लोग धरना पर बैठ गए थे। घटना स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए आशंका जाहिर की है थी कि समाज में सौहार्द बिगाड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुूरू कर दी । जिससे लोगों का गुस्सा जल्द शांत हो गया।
घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद
गौरतलब है कि सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने स्थानीय लोगों से जो जानकारियां ली उसके अनुसार पता चला कि शनिवार की सुबह पांच बजे के आस-पास ही जब लोग मंदिर पहुंचे तो पाया कि मंदिर का गेट पहले से खुला था और हनुमान जी की प्रतिमा नीचे गिरी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर के पास लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जल्दी ही एक संदिग्ध महिला को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने धरना पर बैठे लोगों को मनाया
मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के आस-पास जमा हो गए। देखते ही देखते लोग दोषियों की पहचान कर तुरंत उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता जसवंत गुर्जर ने कहा कि हनुमान चौक पर प्राचीन बालाजी मंदिर पर आज सुबह तोड़फोड़ हुई है। घटना की निंदा करते हुए भाजपा नेता ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने जांच में शीघ्रता दिखाई और आक्रोशित लोगों को शांत करने में सफलता प्राप्त कर ली। पुलिस ने मंदिर के गर्भगृह में गिरी हुई प्रतिमा को सम्मान पूर्व उठा लिया है। पुलिस ने कहा है कि बहुत जल्दी धुमधाम से प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।
पुलिस को एक विक्षिप्त महिला पर शक
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने बताया है कि सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध महिला को चिन्हित कर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि हनुमान जी की प्रतिमा को पुनः स्थापित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक रूप से डिस्टर्ब लग रही है। मामले में केस भी दर्ज कर लिया क्या है। महिला कौन है और उसने क्यों मूर्ति को खंडित किया इसकी जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें : Shukra Gochar 2024: इस दिन मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे शुक्र, इन राशियों को जीवन में मिलेगी सफलता
यह भी पढ़ें : Places to Visit in Udaipur: झीलों का शहर उदयपुर ऐतिहासिक भव्यता और प्राकृतिक सुंदरता का है मिश्रण