Ajmer Gauhar Chishti: ‘सिर तन से जुदा’ मामले में अजमेर जेल से रिहा होने पर ये क्या बोल गया गौहर चिश्ती?
Ajmer Gauhar Chishti अजमेर: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने के मामले में गौहर चिश्ती समेत 6 आरोपी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल (Ajmer Jail News) से रिहा हो गए हैं। जेल से रिहा होने के बाद गौहर चिश्ती ने बड़ा बयान दिया है। आखिर गौहर चिश्ती ने क्या कुछ कहा है, आइए जानते हैं।
जेल से रिहा होने पर ये क्या बोल गया गौहर चिश्ती?
जेल से रिहा होने के बाद गौहर चिश्ती (Ajmer Gauhar Chishti) ने कहा, "मैं सबसे पहले न्यायालय का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मझे न्याय की उम्मीद थी उन्होंने मेरे साथ न्याय का फैसला किया। इस तरह से फैसले होते रहेंगे तो लोगों में न्यायपालिका पर भरोसा कायम रहेगा। मुझे जिस तरह से झूठे प्रकरण में केस दर्ज कर फंसाया गया था।"
#Ajmer ख्वाजा गरीब नवाज की #Dargah के बाहर ‘सिर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गौहर चिश्ती समेत 6 आरोपी जेल से रिहा हो गए हैं। #AjmerJail से रिहा होने के बाद Gauhar Chishti ने बयान जारी कर कहा है, "कुछ लोग Hindu Muslim… pic.twitter.com/UWZfeBniDP
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 19, 2024
गौहर चिश्ती का निशाना किस पर?
इसके साथ ही गौहर चिश्ती ने कहा, "हिंदुस्तान के सभी लोग आपस में मिल बांटकर हिंदु-मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करें। सद्भावना का पैगाम आगे भी भेजते रहें। कुछ नापाक ताकत हिंदुस्तान की एकता और अखंडता को तोड़ना चाहती हैं, उससे सावधान रहें। ऐसे लोग हर तरफ और हर वर्ग में मिलेंगे उनसे बचकर रहें। किसी भी बात को मिर्च मसाला लगाकर न कहें जो सत्य है उसे कहें। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता।"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल 17 जून 2022 को अजमेर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के बाहर 'सिर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए थे। इस नारेबाजी के कुछ दिन बाद 28 जून को 2 आरोपियों ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: Tika Ram Jully on BJP: टीकाराम जूली ने BJP पर बोला हमला- जनता बेहाल, बिजली नहीं दे पा रही सरकार
ये भी पढ़ें: Ajmer Dargah: दरगाह के बाहर सिर तन से जुदा भड़काऊ नारा मामला, कोर्ट का बड़ा फैसला
.