Ajmer Flood: आखिरकार डूबते अजमेर का हाल देखने पहुंचे स्पीकर वासुदेव देवनानी, बताई भयंकर जलभराव की वजह
Ajmer Flood: किशोर सोलंकी। बारिश ने पूरे राजस्थान का हाल बेहाल कर रखा है। अजमेर भी बारिश और बाढ़ की परेशानी से अछूता नहीं है। जल भराव के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त है, स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है, तो वहीं रोजगार भी ठप पड़े हैं। एक तरफ लोग मदद की आस में बैठे हैं, वहीं अधिकारी स्थिती को पूरी तरह से काबू कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। इस बीच गुरुवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे, जहां उन्होंने जल भराव वाले क्षेत्र का दौरा किया।
#Ajmer: अजमेर में बारिश के बाद बिगड़े हालातों के बीच राजस्थान विधानसभा अध्य्क्ष ने किया शहर का दौरा
अजमेर में गुरुवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया. देवनानी ने कहा कि पानी का जल भराव ना हो उसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए… pic.twitter.com/kwTYCjjLJ1
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) September 12, 2024
लंबे से समय है जलभराव
अजमेर के बजरंगगढ़ स्थित काला बाग मार्ग पर एस्केप चैनल का पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते पिछले आठ दिनों से पूरे रास्ते को बंद कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष व जिला कलेक्टर लोक बंधु मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
वासुदेव देवनानी ने दिए निर्देश
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि जल भराव ना हो उसको लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं आना सागर झील में फॉय सागर झील के पानी का कप चैनल खोला गया है, जहां धीरे-धीरे पानी का विकास कराया जा रहा है, जिससे कहीं भी कॉलोनी में जल भराव की स्थिति पैदा ना हो। वहीं उन्होंने कहा कि आनासागर एस्केप चैनल के पानी के निकास के चलते ब्रह्मपुरी शिवपुरी सहित कई इलाके जलमग्न रहे हैं। उसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं!
सड़कों पर गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि लगातार सड़कों पर जल भराव के चलते सड़के भी पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। कई जगह खड्डे बने हुए हैं जिसके चलते कई जगह दुर्घटना हो रही है। बारिश का समय पूरा हो जाने के बाद सड़कों का काम करवाया जाएगा जिसके चलते लोगों को समस्या आ रही है उसको भी दूर करने की कवायत की जाएगी, जिसको लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं!
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud in Bharatpur: बेखौफ अपराधियों ने कलेक्टर को भी नहीं बक्शा, फर्जी ID बनाकर अधिकारियों को किया मैसेज