राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

'उम्मीद है प्रधानमंत्री परंपरा जारी रखेंगे...'अजमेर दरगाह विवाद पर बोले जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला

अजमेर दरगाह में पीएम मोदी की ओर से चादर पेश करने पर जारी विवाद पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान आया है।
05:03 PM Jan 02, 2025 IST | Rajasthan First

Ajmer Dargah Controversy: राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर विवाद गहराता जा रहा है। (Ajmer Dargah Controversy) अजमेर शरीफ दरगाह में इन दिनों उर्स चल रहा है, जिसमें हर साल की तरह पीएम मोदी की ओर से भी चादर पेश की जाएगी। मगर हिंदू सेना ने पीएम से ऐसा ना करने की अपील की है, जिसके बाद यह विवाद फिर सुर्खियों में है। अब इस मामले में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी बयान आया है।

अजमेर में पीएम मोदी की चादर पर विवाद

राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह फिर विवादों में है। पहले दरगाह में मंदिर का दावा किए जाने के बाद विवाद गहराया था। जो अब अदालत पहुंच गया है, इस बीच अब अजमेर दरगाह में पेश की जाने वाली चादर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। उर्स के दौरान पीएम मोदी की ओर से चादर पेश किए जाने का हिंदू सेना ने विरोध जताया है। हिंदू सेना का कहना है कि यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है, ऐसे में पीएम मोदी को यहां चादर नहीं भेजनी चाहिए।

क्या बोले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री?

इस मामले में अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी बयान आया है। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का कहना है कि ख्वाजा गरीब नवाज से कई समुदायों की भावना जुड़ी हुई हैं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी दवाब के आगे नहीं झुकेंगे और अजमेर दरगाह में चादर भेजने की परंपरा जारी रखेंगे। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि अजमेर दरगाह में सिर्फ एक धर्म के लोग नहीं जाते। ख्वाजा गरीब नवाज से कई समुदायों की भावना जुडी हैं।

अजमेर शरीफ दरगाह में शुरु हुआ उर्स

अजमेर शरीफ दरगाह में इन दिनों 813 वां उर्स चल रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी की ओर से भी 4 जनवरी को चादर भिजवाई जाएगी, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू पीएम की ओर से अजमेर दरगाह में चादर लेकर आएंगे। इससे पहले बुधवार रात चांद दिखने पर तोप के गोले दाग कर उर्स का ऐलान किया गया। इसके बाद सभी जायरीनों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। दरगाह दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान की सदारत में पहली महफिल की गई।

यह भी पढ़ें: Ajmer: अजमेर शरीफ दरगाह पर अब चादर विवाद...! हिंदू सेना का PMO को लेटर, जानें क्या है मामला?

यह भी पढ़ें: Alwar: कुत्तों ने मार डाली इकलौती बेटी...! खेत से आ रही 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंचा, आंतें निकालीं

Tags :
Ajmer Dargah ControversyAjmer Dargah DisputeAjmer Rajasthanajmer sharif dargah controversyajmer sharif dargah historyAjmer sharif dargah ursControversy over PM Modi's chadar in Ajmer DargahJammu Kashmir CM Omar AbdullahOmar Abdullah on Ajmer Dargah controversyRajasthan News
Next Article