• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer Crime News: देवर संग अवैध संबंध छिपाने के लिए पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट

Ajmer Crime News: किशोर सोलंकी। डाबला की ढाणी मोतीसर निवास नाथी देवी बावरी ने देवर राजू के साथ स्वयं के अवैध संबंधों के कारण अपनी मां के साथ मिलकर पति कैलाश बावरी की हत्या (Ajmer Crime News) कर दी। पुलिस...
featured-img

Ajmer Crime News: किशोर सोलंकी। डाबला की ढाणी मोतीसर निवास नाथी देवी बावरी ने देवर राजू के साथ स्वयं के अवैध संबंधों के कारण अपनी मां के साथ मिलकर पति कैलाश बावरी की हत्या (Ajmer Crime News) कर दी। पुलिस ने अनुसंधान व पुख्ता सांक्षय के आधार पर तीनों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इससे पूर्व मृतक की पत्नी नाथी देवी बावरिया ने थाने में रिपोर्ट देकर ओम रावत के साथ कैलाश का झगड़ा होने पर उसके द्वारा मारपीट एवम गले में रस्सा बांधकर अधमरा छोड़कर भागने व अगले दिन सुल्तान रावत उसके बहनोई द्वारा कैलाश को जबरदस्ती गाड़ी में ले जाने में मारपीट करने से मौत होना बताया था!

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने धारा 115 ( 2) 120 ( 2) 352 ,140 (3) ,103 (1) 3 ( 5) बीएनएस 2023 व 3 ( 2) ( विए) एसटी एससी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। डोडियाना में दफनाए गए कैलाश के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस टीम का गठन

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने देर रात घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अनुसंधान में नाथी की ओर से आरोपी तीनों नाम झूठे पाए गए घटना के दिन कैलाश का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था। नाथी व उसकी माँ मीरा से अलग-अलग पूछताछ की गई!

घटना के दिन कैलाश की अपने भाई राजू से कई बार मोबाइल पर बातचीत का होना पाया गया। राजू से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई उगल दी। वहीं मृतक कैलाश की पत्नी नाथी के देवर राजू से अवैध संबंध थे। राजू ने कैलाश को किस्तों पर मोटरसाइकिल दिलाई थी। 26 जुलाई को कैलाश नाथी व उसकी मां ने साथ बैठकर शराब भी पी थी, जिसके बाद कैलाश व राजू में फोन पर गाली गलौज हुई थी। इसके बाद देवर राजू व पत्नी नाथी ने कैलाश को मारने का भी प्लान बनाया था। शराब के नशे में लड़ते झगड़ते नाथी व उसकी मां मीरा ने रस्सी से कैलाश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अपना अपराध छुपाने के लिए ओम सिंह सुल्तान व घासीराम पर हत्या का आरोप लगाकर प्रकरण दर्ज करवा दिया!

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के बाद देर रात डाबला की ढाणी निवासी नाथी बावरिया, मृतक की सास मीराबाई, नाथी के देवर बड़ी घाटी निवासी राजू को गिरफ़्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Natwar Singh Demise: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, राजस्थान के CM भजनलाल ने जताया दुख

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो